The Journalist Post
Google India Life Style

देखिये कैसे ‘कैप्टेन कूल’ ने पकड़ा मोहम्मद शमी का झूठ, शमी ने खुद खोली पोल

The Journalist Post:- हाल ही में मोहम्मद शमी ने धोनी के साथ एक ऐसे ही किस्से को शेयर किया है। उन्होंने बताया कि 2014 में न्यूजीलैंड दौरे पर जब वह ज्यादा बाउंसर डाल रहे थे तो धोनी ने उन्हें किस तरह से समझाया था।

भारतीय सीमर मोहम्मद शमी ने मनोज तिवारी के साथ इंस्टाग्राम लाइव में इस किस्से के बारे में बताते हुए कहा, भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में दूसरा टेस्ट मैच चल रहा था।

शमी ने लाइव वीडियो में कहा कि, जब हम 2014 में न्यजीलैंड दौरे पर गए थे तो दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब ब्रैंडन मैकुलम 14 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो उसी समय मेरी गेंद पर उनका कैच विराट कोहली ने छोड़ दिया था। कैच के छूटने से वो निराश तो थे ही बल्कि इसी ओवर में किसी और बल्लेबाज का कैच छूटा जिससे मैं काफी निराश हो गया। मैंने फिर आखिरी गेंद बाउंसर फेंकी जो विकेटकीपर धोनी के सिर के ऊपर से निकल कर चौके के लिए चली गई। इसके बाद माही भाई मेरे पास आए और मुझे फटकार लगाते हुए कहा, कि भले ही तुम्हारी गेंद पर कैच छूटा हो लेकिन तुम्हें ऐसी गेंद नहीं करनी चाहिए. मैंने फिर उन्हें जवाब दिया कि वो दरअसल गेंद हाथ से फिसल कर चली गई थी।

फिर माही भाई ने मुझे थोड़ा सा सख्त लहजे में बोला- देख बेटा, बहुत लोग आए हैं मेरे सामने। बहुत लोग खेल के चले गए, झूठ मत बोल। ”बेटा तुम्हारे सीनियर हैं… तुम्हारे कप्तान हैं हम… ये बेवकूफ किसी और को बनाना।

Related posts

दिल्ली-चंडीगढ़-अमृतसर बुलेट ट्रेन परियोजना के सर्वेक्षण के आदेश

Rajnish

3 दिन भारी बारिश का हाई अलर्ट, 50 से ज्यादा सड़कें बंद

Rajnish

ईडी को मिली पीएफआई दिल्ली के नेताओं की सात दिन की कस्टडी, स्पेशल कोर्ट ने दिया आदेश

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!