The Journalist Post
Politics Punjab

हादसों में जान गंवाने वाले पुलिस मुलाजिमों के वारिसों को 2 करोड़ रुपए के चैक सौंपे

चंडीगढ़. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने ड्यूटी निभाते समय शहीदी प्राप्त करने वाले और दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिस मुलाजिमों के वारिसों को 2 करोड़ रुपए के चैक सौंपे। मुख्यमंत्री ने उनके बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए 12 लाख रुपए (प्रति बच्चा 4 लाख रुपए) के चैक सौंपे।
मुख्यमंत्री ने जालंधर में ड्यूटी के दौरान शहीदी प्राप्त करने वाले एएसआई संजीव कुमार के परिवार को एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने ए. एस. आई परनाम सिंह और एएसआई गुरलाल सिंह के वारिसों को 50-50 लाख रुपए के चैक सौंपे जिनकी विभिन्न हादसों में मौत हो गई थी। गौरतलब है कि एएसआई संजीव कुमार को एक बलेरो गाड़ी ने उस समय पर टक्कर मार दी जब वह जालंधर में सख़्त सुरक्षा वाले वीवीआईपी के दौरे के दौरान वाहनों की जांच कर रहा था। इसी तरह ए. एस. आई. परनाम सिंह और गुरलाल सिंह की भी विभिन्न दुर्घटनाओं के कारण मौत हो गई थी।
परिवारों के साथ बातचीत करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह प्रयास राज्य में अमन-कानून कायम रखने और अपनी ड्यूटी निभाने के दौरान पुलिस मुलाजिमों के कीमती योगदान का सम्मान है। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार का फर्ज बनता है कि वह इन बहादुर जवानों के परिवारों की मदद करे और उनकी भलाई यकीनी बनाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन पुलिस मुलाजिमों के परिवारों को वित्तीय सहायता राज्य सरकार की बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई को यकीनी बनाने की वचनबद्धता के अंतर्गत है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त की कि राज्य की तरफ से किया गया यह विनम्र सा प्रयास एक तरफ़ पीड़ित परिवारों की मदद करने और दूसरी तरफ़ उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक सिद्ध होगा। भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार पुलिस मुलाजिमों और उनके परिवार की भलाई के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेगी।
इस दौरान पुलिस मुलाजिमों के परिवारों ने भी मुख्यमंत्री का उनके हितों की सुरक्षा करने के लिए तह-ए-दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने भगवंत मान की इस नेक प्रयास के लिए सराहना की जो उनके भविष्य को सुरक्षित करनं में अहम भूमिका निभाएगा।
इस मौके पर पुलिस डायरैक्टर जनरल गौरव यादव, स्पैशल डी. जी. पी. ईश्वर सिंह और अन्य भी मौजूद थे।

Related posts

पंजाब सरकार ने नहीं लगाया टैक्स, पर नगर निगमों को जारी नया फरमान देगा दिक्कत

Rajnish

चीन के अंतिम रिपोर्टर को भी भारत ने किया देश से बाहर, जाने क्या है विवाद

Rajnish

सभी पंचायतों का होगा सोशल आडिट, कैबिनेट सब-कमेटी ने दिया इतना समय

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!