The Journalist Post
Fitness

कम उम्र में बढ़ने लगा है हेयर फॉल, ये हैं बड़े कारण

Hair Fall In Younger Age: हेयर फॉल की समस्या अब किसी उम्र या किसी मौसम में ही होने वाली हेयर प्रॉब्लम नहीं रही। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, जहां पहले ऐसा कहा जाता है कि बुढ़ापे में लोगों के सिर से बाल गायब हो जाते हैं वहीं, अब 35-40 वर्ष की उम्र के बहुत से लोगों के सिर पर बाल नही दिखायी देते या उन्हें देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि वे हेयर लॉस या हेयर फॉल की समस्या से पीड़ित हैं।

समय से पहले बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है जो तेजी से बढ़ रही है और शहरों में रहने वाले लोगों में यह समस्या काफी अधिक देखी जा रही है। हेयर फॉल की परेशानी से राहत पाने के लिए लोग आनन-फानन में बाजार में मिलने वाले केमिकल प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल शुरू कर देते हैं या आसपास के लोगों द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे अपनाने लगते हैं। लेकिन, इन सबसे पहले यह समझने की कोशिश करनी चाहिए कि हेयर फॉल की समस्या के मूल कारण क्या हैं? (Causes Of Hair Fall In Younger Age In Hindi)

क्यों झड़ते हैं यंग एज में भी बाल (Reasons of hair fall in young age in Hindi)

एक्सपर्ट्स के अनुसार, हेयर फॉल की प्रॉब्लम आज यंगस्टर्स में काफी अधिक देखी जा रही है और ये समस्या महिलाओं और पुरुषों दोनों में लगभग समान ही है। इसके अलग-अलग कारण हो सकते हैं। आइए जानें हेयर फॉल के कारण क्या हैं और इससे बचने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

न्यूट्रिशनल डेफिशिएंसी

स्किन और बॉडी की तरह ही बालों को भी हमारी डेली डाइट से ही पोषण प्राप्त होता है और जब बालों को जरूरतभर का पोषण नहीं मिल पाता तो वे कमजोर होने लगते हैं और हेयर फॉल जैसी समस्याएं होने लगती हैं। बालों को जब सही मात्रा में मिनरल्स, विटामिंस और प्रोटीन नहीं मिल पाता तो बाल टूटकर गिरने लगते हैं और इससे ड्राई हेयर और रफ हेयर की समस्या होने लगती है। डाइटिशियन और न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. शिल्पा मित्तल (Dr. Shilpa Mittal, Practicing nutritionist and diet consultant) के अनुसार, विटामिन बी12, बायोटिन, विटामिन सी और विटामिन ए की कमी से हेयर फॉल की समस्या गम्भीर हो सकती है।

हार्मोन्स के स्तर में उतार-चढ़ाव

शरीर में बनने वाले अलग-अलग तरह के हार्मोन्स का स्तर भी कई तरह की प्रॉब्लम्स को बढ़ा देता है। इससे, बाल भी कमजोर हो सकते हैं और वे टूटकर गिरने लगते हैं। स्ट्रेस बढ़ाने वाले हार्मोन्स और थायरॉइड ग्लैंड से जुड़ी गड़बड़ियों के कारण भी हेयर फॉल शुरू हो सकता है।

Related posts

पुंछ आर्मी हमला… ट्रक में इफ्तार के लिए लदे थे फल:जानकारी मिलते मुसलिम बोले- ईद नहीं मनाएंगे

Rajnish

एस्पिरिन का नियमित उपयोग करने से बढ़ता है एनीमिया का खतरा, रिसर्च में दावा

Rajnish

हिमाचल प्रदेश की महिलाओं ने मोटापे में पीछे छोड़ी उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर की महिलाएं…

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!