The Journalist post …गुजरात के मोडासा स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में शुक्रवार शाम को अचानक आग लग गई। आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया कि इसकी चेपट में आकर चार मजदूर जिंदा जल गए। घटना के समय 5 मजदूर मौजूद थे लेकिन एक कुछ पल पहले ही नीचे आया था। इससे वह बच गया। आग देख वह बाहर से बचाने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची चारों युवक अंदर राख हो चुके थे।
घटना शाम 4 बजे की बताई जा रही है। विस्फोट के साथ आग लगी। इससे चारों युवक पहली मंजिल पर फंस गए। सीढ़ी सबसे पहले आग की चपेट में आई जिससे चारों नीचे नहीं उतर पाए। मरने वालों की पहचान ललित (42) अजय (21) हरीश गोदा (21) और रामलाल गोदा (25) के रूप में हुई है।
डूंगरपुर से गए थे 5 मजदूर
ये फैक्ट्री गुजरात में हिम्मतनगर मोडासा हाईवे पर लालपुरा क्षेत्र में है। अजय, सचिन, ललित, हरीश और रामलाल डूंगरपुर से मजदूरी के लिए मोडासा गए थे। ये लोग भवन निर्माण में सेंटिंग और मजदूरी का काम करते थे। गुरुवार को वे पटाखा फैक्ट्री गोदाम की ही एक निर्माणाधीन इमारत में सेंटिंग का काम कर रहे थे। इस दौरान आग लगी और सचिन को छोड़कर चारों की मौत हो गई।