Gold Price Today:सोने और चांदी की कीमतों में जारी लगातार तेजी पर आज ब्रेक लग गया है. घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है. MCX पर सोने का भाव 140 रुपए गिरकर 61280 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह MCX पर चांदी भी 100 रुपए सस्ती हो गई है. इसकी कीमतें 77350 के भाव पर पहुंच गई है. घरेलू बाजार में आई नरमी की वजह इंटरनेशनल मार्केट में बिकवाली है.
कॉमैक्स पर सोना-चांदी
इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में भी सोने और चांदी की कीमतें गिर गई हैं. अमेरिका में महंगाई आंकड़ों से पहले बुलियन मार्केट में एक्शन देखने को मिल रहा है. कॉमैक्स पर सोना हल्की गिरावट के साथ 2038 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहा है. इसी तरह चांदी भी 26 डॉलर प्रति ऑन्स के भाव पर ट्रेड कर रहा है. बता दें कि आज शाम अमेरिकी महंगाई के आंकड़े जारी होंगे. मार्केट का अनुमान है कि रिटेल महंगाई दर 5% पर ही बरकरार रह सकती है. हालांकि, कोर महंगाई दर में थोड़ी नरमी देखने को मिल सकती है.
सोने-चांदी के लिए क्या है आउटलुक?
MCX पर सोने और चांदी की कीमतों में एक फिर से तेजी की उम्मीद है. कमोडिटी मार्केट के जानकार और IIFL सिक्योरिटीज के वॉइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक सोने और चांदी में खरीदारी करनी चाहिए. MCX गोल्ड के लिए 61700 रुपए का टारगेट है. इसके लिए 60750 रुपए का स्टॉप लॉस है. साथ ही MCX सिल्वर के जुलाई कॉन्ट्रैक्ट के लिए 77800 रुपए का टारगेट है. इस पर 76000 रुपए का स्टॉप लॉस है.