The Journalist Post
Business

Global Market Updates: गहरी हुई बैंकिंग क्राइसिस, डाओ जोन्स 350 अंक फिसला; PacWest Bancorp 50% टूटा

Global Market Updates: बैंकिंग क्राइसिस की नई लहर की आहट से अमेरिकी बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. डाओ जोन्स में 350 अंकों की गिरावट है. टेक आधारित इंडेक्स नैस्डैक में आधे फीसदी और S&P 500 में करीब एक फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. एक और अमेरिकी रिजनल बैंक PacWest Bancorp क्राइसिस से जूछ रहा है जिसके कारण सेंटिमेंट निगेटिव हो गया है.

50% टूटा अमेरिकन रिजनल बैंक

क्राइसिस हिट PacWest Bancorp का शेयर आज 50% टूट गया है. बैंक ने कहा कि वह रणनीतिक विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसमें बैंक की बिक्री भी शामिल है. इसका असर दूसरे रिजनल अमेरिकन बैंकों पर भी दिख रहा है.  KeyCorp का शेयर 7 फीसदी और Zions Bancorporation 9 फीसदी तक टूट गया है. इधर फेडरल रिजर्व ने इंटरेस्ट रेट को फिर से 25 बेसिस प्वाइंट्स बढ़ाया है. अब यह  2007 के बाद उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है.

ECB  रेट हाइक के बाद यूरोपियन बाजार पर भी दबाव

यूरोपियन बाजार में भी गिरावट है. इंग्लैंड के FTSE इंडेक्स में इस समय 1 फीसदी, फ्रांस के CAC में करीब एक फीसदी और जर्मनी के ब्लूचिप इंडेक्स DAX में 0.75 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. इधर यूरोपियन सेंट्रल बैंक ने इंटरेस्ट रेट में 25 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की है.

गोल्ड में बंपर तेजी

कमोडिटी मार्केट की बात करें तो क्रूड ऑयल 0.85 फीसदी की गिरावट के साथ 72 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है.  गोल्ड में डेढ़ फीसदी की शानदार तेजी है और यह 2066 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर है.  चांदी में करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 26 डॉलर प्रति आउंस के पार पहुंच गई है. 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में करीब ढ़ाई फीसदी की गिरावट है और यह 3.32 फीसदी के स्तर पर है.

Related posts

कीमतों में गिरावट के बाद आज फिर महंगा हुआ Gold

Rajnish

अब दवाओं के लिए ज्यादा ढीली करनी होगी जेब, कल से कई दवाइयां होंगी 12% महंगी

Rajnish

घर में कैश रखने की लिमिट तय, इतने पैसे मिले तो जेल कि हवा खानी पड़ सकती है

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!