कैश ट्रांजेक्शन के मामले में सुबह से पहुंची है इनकम टैक्स की टीम
The Journalist Post….
पास्टर अंकुर नरूला के यहां मंगलवार सुबह आईटी यानी इनकम टैक्स की टीमों ने छापामारी की। टीम ने एक साथ 11 ठिकानों पर रेड की। रेड में क्या मिला अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। टीम के साथ अर्धसैनिक बलों और पुलिस के जावन थे। यह रेड अंकुर नरूला की तरफ से किए गए नकदी भुगतान के संंबंध में की गई है। हालांकि इस बारे में भी अधिकारियोें ने कोई पुष्टि नहीं की है। अंकुर जालंधर में मसीही भाईचारे के नेता हैं और खुरला किंगरा चर्च के पादरी भी। आईटी टीम मंगलवार सुबह 6 से 6.30 बजे पहुंची थी और खबर लिखे जाने तक रिकॉर्ड की तहकीकात की जा रही थी।
किसी को घर से बाहर नहीं जाने दिया
टीम ने पहुंचते ही घर के गेट को बंद करवा फोर्स लगा दी। इससे जो बाहर था वो बाहर रह गया वहीं जो अंदर था उसे बाहर नहीं आने दिया गया। टैक्स विभाग ने पैसे की ट्रांजैक्शन को लेकर कुछ गलत एंट्रियां पाई थीं। जिसमें पता चला कि विदेश में भी पैसे का कुछ लेन-देन हुआ है।
पास्टर की तरफ से विदेश में पैसा भेजने का शक
इनकम टैक्स टीम को शक है कि पास्टर अंकुर नरूला की तरफ से विदेश में पैसा भेजा जा रहा है लेकिन इसकी सही जानकारी नहीं दी जा रही है। कुछ महीने पहले भी इस मामले में पास्टर के घर छापामारी की गई थी। तब कपूरथला में एलपीयू के पास बन रहे एक अन्य बने चर्च के पादरी के यहां भी रेड होने की सूचना थी। पास्टर अंकुर पर स्विटजरलैंड में किसी चर्च के निर्माण में पैसा भेजने का शक है।