आईजी सुखचैन सिंह गिल ने गुरूवार को यहां प्रेस कान्फ़्रेंस में बताया कि राज्य में शान्ति भंग करने की आशंका में कुल 207 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है। इनमें से 30 कथित आपराधिक गतिविधियों में दोषी पाए गए हैं। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि अमृत छकने और नशा छुड़ाने में शामिल लोगों को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया जाएगा। पुलिस टीमें गिरफ़्तार किए गए सभी व्यक्तियों की बारीकी से जांच कर रही है। जल्दी ही उनको रिहा कर दिया जाएगा।
आईजी ने कहाकि पुलिस ने अमृतपाल सिंह के पारिवारिक सदस्यों को भी कोई असुविधा नहीं होने दी। हरियाणा पुलिस के साथ सांझे आपरेशन के दौरान बलजीत कौर नाम की एक महिला को 19 मार्च को कुरूक्षेत्र में अमृतपाल सिंह और उसके सहयोगी पप्पलप्रीत सिंह को घर में पनाह देने के दोष में गिरफ़्तार किया है। वहीं खन्ना पुलिस ने अमृतपाल का एक और नज़दीकी साथी तजिन्दर सिंह गिल उर्फ गोरखा बाबा (42) निवासी गाँव मांगेवाल को भी काबू किया है। उसके पास से आनन्दपुर खालसा फ़ौज (एकेऐफ) के होलोग्राम और हथियारों की ट्रेनिंग की वीडियोज समेत कुछ आपराधिक सामग्री भी बरामद की है।