Vimta Labs Stock to Buy: शेयर बाजार से मुनाफा कमाने के लिए निवेशकों को ऐसे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल करने की जरूरत है, जिनके फंडामेंटल्स अच्छे हो और जो गिरते बाजार में भी संभलकर ट्रेड करें और निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिलाने का काम करें. अब शेयर बाजार में हजारों स्टॉक्स लिस्टेड हैं और इनमें से कौन-सा शेयर आपके पोर्टफोलियो के लिए फिट रहेगा, इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट की राय का सहारा ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. इस शेयर में शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से पैसा लगा सकते हैं.
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Vimta Labs को चुना है. इस शेयर में निवेशकों को शॉर्ट टर्म में बढ़िया मुनाफा मिल सकता है. एक्सपर्ट ने बताया कि वो इस स्टॉक को तीसरी बार खरीदारी के लिए चुन रहे हैं. निवेशक अपने पोर्टफोलियो में इस शेयर को शामिल कर सकते हैं.
Vimta Labs – Buy
- CMP – 381
- Target Price – 430/450
- Duration- 4-6 महीने
क्या करती है कंपनी?
एक्सपर्ट ने बताया कि इससे पहले उन्होंने इस शेयर को मई 2021 और अगस्त 2022 में खरीदारी के लिए चुना था. एक्सपर्ट के मुताबिक, कंपनी की लीडरशिप काफी शानदार है. ये कंपनी क्लिनिकल रिसर्च और कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च भी करती है.
एक्सपर्ट ने बताया है कि कंपनी ने FY22 की चौथी तिमाही में एक और सर्विस को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा है. इसमें टेस्टिंग इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिकल्स प्रोडक्ट्स जैसी सर्विस को जोड़ा है. एक्सपर्ट ने बताया है कि कंपनी की टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खासा फोकस है.
कैसे हैं कंपनी के फंडामेंटल्स?
कंपनी का शेयर 17-18 के पीई मल्टीपल पर ट्रेड करता है. पिछले 5 साल के प्रॉफिट की ग्रोथ 19 फीसदी है. इसके अलावा सेल्स की ग्रोथ 21 फीसदी है. वहीं ये जीरो डेट कंपनी है और इसकी रिटर्न ऑन इक्विटी 21 फीसदी है. कंपनी के पास जबरदस्त पोर्टफोलियो है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये मिडकैप और स्मॉलकैप के टूटने पर इस स्टॉक में करेक्शन देखने को मिला है, जिसके बाद यहां खरीदारी कर सकते हैं.
शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न की बात करें तो कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 38 फीसदी के आसपास है और घरेलू और विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 5 फीसदी के आसपास है. यहां शॉर्ट से लॉन्ग टर्म के लिहाज से दांव लगा सकते हैं.