स्पोर्ट्स (TJP) : इंग्लैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का निर्णायक (आखिरी) मुकाबला मैनचेस्टर के अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। इंग्लैंड ने पारी की शुरूआत करते हुए 4 विकेट गंवाकर 74 रन बना लिए हैं।
सीरीज का पहला मैच भारत जबकि दूसरा मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। ऐसे में दोनों टीमें आज का मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेंगी।
पहली पारी (इंग्लैंड)
- मोहम्मद शमी का पहला ओवर भारी पड़ा जिसमें 12 रन गए। लेकिन सिराज ने दूसरे ओवर में गेम पलटते हुए ना सिर्फ खाली ओवर निकाला बल्कि जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को शून्य पर आउट भी किया। बेयरस्टो दूसरे ओवर की तीसरी और रूट दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर आउट हुए। दोनों ने तीन-तीन गेंदें खेली।
- एक छोर संभालते हुए जेसन रॉय ने रनों की रफ्तार कम नहीं होने दी। वह जब सात चौकों की मदद से 41 रन बनाकर खेल रहे थे तभी हार्दिक पांड्या ने उन्हें पंत के हाथों कैच आऊट करवा दिया। इसके फौरन बाद हार्दिक ने स्टोक्स को भी अपनी ही गेंद पर लपक लिया। स्टोक्स ने 27 रन बनाए।
पिच रिपोर्ट
मैनचेस्टर की तरह बल्लेबाजों के लिए सहायक रही है और लगातार रन बनाए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत के लिए कुल 275 से अधिक की जरूरत होगी। बीच के ओवरों में स्पिनरों को सहायता मिलेगी।