The Journalist Post
Punjab

पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए शिक्षा मंत्री बैंस ने दिए यह आदेश

Education Update : राज्य के स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को पंजाब की महान विरासत से जोड़ने के लिए भगवंत मान (Bhagwant Mann) सरकार ने एक अनूठी पहल करते हुए फैसला किया है कि गर्मी की छुट्टियों में विद्यार्थियों को वेकेशन वर्क (Vacation Work) के साथ-साथ कल्चर और पंजाबी भाषा (Punjabi Language) से जोडिया जाएगा।
पंजाब के स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने कहा कि राज्य सरकार के इस फैसले से राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के पहली से आठवीं कक्षा के सभी विद्यार्थियों को हर दिन पंजाबी का एक शब्द ढूंढ़ना कर याद करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी स्कूलों के पांचवीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को भी देसी महीनों (बारह महीने) के नाम और पंजाबी शब्दों के साथ देशी महीनों का ऋतुओं से संबंध याद रखने के आदेश दिए गए है।
बैंस ने कहा कि प्री-नर्सरी के बच्चों को छुट्टियों के दौरान शारीरिक गतिविधि, शरीर की स्वच्छता, रास्ता ढूंढने और आपसी जान पहचान के बारे में होमवर्क दिया गया है, जबकि पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों को नैतिक मूल्यों, रिश्तेदारों के साथ संबंध, घरेलू इस्तेमाल के सामान की चीजों के नए और पुराने नाम से अवगत होगें।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के इस फैसले का मकसद स्कूली छात्रों को असली पंजाबी से जोड़ने के साथ पंजाबी विरासत से रूबरू करवाना है। उन्होंने कहा कि लुप्त हो रहे पंजाबी शब्दों को खोजने और उनके बारे में जिज्ञासा और उसने बारे में समझ विकसित होने से नई पीढ़ी के छात्रों में पुरानी संस्कृति से जुड़ने की इच्छा को मजबूत होगी।

Related posts

ट्रस्ट  के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया आर्थिक रूप से मदद करने की घोषणा

Rajnish

satyapal malik…गिरफ्तारी की बात निकली झूठी, सीबीआई ने बुलाया, पूछताछ की

Rajnish

अब तपाएगी गर्मी ! मौसम विभाग ने बताया अगला पूरा सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!