The Journalist Post
India

‘बिपरजॉय’ के बाद तबाही, 30 से ज्यादा लोग घायल, कई जानवरों की मौत

Cyclone Biparjoy Latest Updates : गुजरात और सौराष्ट्र के इलाकों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर कम हो गया है, लेकिन तेज हवाओं और बारिश का दौर जारी है। इससे हुए नुकसान का सर्वे जारी है। गुजरात के राहत कमिश्नर आलोक पांडेय के मुताबिक तूफान की वजह से 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 94 जानवर मारे गये हैं। इसके अलावा करीब 80,000 बिजली के खंबे और 800 से ज्यादा पेड़ गिरे हैं। कई जगहों पर सबस्टेशन आदि में खराबी आने की वजह से विद्युत प्रणाली को नुकसान पहुंचा है।
गुजरात की IMD वैज्ञानिक मनोरमा मोहंती ने बताया कि चक्रवात की तीव्रता कम हुई है। इसके कारण कच्छ में भारी बारिश हो सकती है। द्वारका, जामनगर, मोरबी में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। पोबंदर, राजकोट सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूरे गुजरात में बारिश होने की संभावना है। वहीं शनिवार को भी कच्छ, पाटन, महसाना, बनासकांठा में अति भारी बारिश हो सकती है। जखाऊ में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जबकि भुज समेत कई शहरों में भारी जलजमाव देखा गया है। जखाऊ में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जबकि भुज समेत कई शहरों में भारी जलजमाव देखा गया है।
चक्रवात बिपरजॉय के बाद कुछ पेड़ गिरे थे, जिन्हें सड़कों से हटा लिया गया है। गांधीनगर के राहत आयुक्त आलोक पांडे ने भी बताया कि अभी हमें सतर्क रहना होगा। अभी तक करीब 24-25 लोग घायल हुए हैं और एक भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। करीब 60 कच्चे मकान टूटे हैं। अभी कच्छ, बनासकांठा, पाटन जिले में अलर्ट जारी किया गया है। सेंट्रल गुजरात के क्षेत्रों में अति भारी बारिश की संभावना है और हवा की गति भी तेज रहेगी। कच्छ से भी ज्यादा नुकसान की खबर नहीं है। यहां के कलेक्टर अमित अरोड़ा ने बताया कि कई जगहों पर तेज हवा के कारण एहतियातन बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है। बिजली के खंभे और ट्रांसफार्मर को ज्यादा नुकसान हुआ है। काफी पेड़ गिरे हैं, लेकिन किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

Related posts

नशा बेचने वाली कथित महिला आरोपी गिरफ़्तार

Rajnish

रेलवे ट्रैक पर हुआ भूस्खलन, 4 ट्रेनें लेट, यात्री परेशान

Rajnish

रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान- CBI करेगी ओडिशा रेल हादसे की जांच

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!