ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास की घोषणा कर दी है। ICC ने आधिकारिक वेबसाइट पर यह जानकारी दी है। वॉर्नर जनवरी 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे। इससे पहले एशेज सीरीज और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेंगे। डेविड इस सीरीज में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलेंगे।
फिलहाल डेविड वॉर्नर WTC फाइनल की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद 16 जून से शुरू होने वाली एशेज सीरीज का हिस्सा होंगे। आईसीसी की वेबसाइट के मुताबिक, डेविड वॉर्नर जनवरी 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के बाद रिटायरमेंट लेंगे। यह उनका घरेलू मैदान है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला भी खेल सकते हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टॉम मूडी ने भारतीय प्लेइंग इलेवन का चयन किया है जिसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भारत, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, शमी, सिराज और उमेश यादव। उन्होंने स्पिनर्स की जगह तेज गेंदबाजों को तरजीह दी है। एक स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए टॉम ने इस संबंधी जानकारी सांझा की।