The Journalist Post
Google Punjab

पंजाब के इस मशहूर अस्पताल की डाक्टर से साइबर ठगी, जानें मामला

मोटे मुनाफे के लिए निवेश करने का झांसा देकर साइबर अपराधी गिरोह ने डीएमसी की डॉक्टर युवती से 15.85 लाख रुपये ठग लिए। साइबर सेल टीम द्वारा की गई 9 महीने की जांच के बाद अब थाना पीएयू पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू की है।

एसएचओ राजिंदर पाल सिंह ने बताया कि उनकी पहचान ग्वालियर के ठाटीपुर स्थित कास्मो विजन पार्क में मैटा ट्रेडर्स के सिद्धेश जैन, राज जैन, इंदौर (मध्य प्रदेश) के दुर्गा नगर निवासी जतिंदर सिंह राठौड़, इंदौर के संजीवनी नगर निवासी मोहम्मद जाहिद तथा उज्जैन (मध्य प्रदेश) के आजाद नगर निवासी रजनी उपाध्याय के रूप में हुई।

आरोपितों ने कहा ग्रुप ट्रेडिंग का करते हैं काम

पुलिस ने न्यू माडल टाउन निवासी के गुरचरण पार्क निवासी अनुरीत कौर की शिकायत पर उक्त केस दर्ज किया। अगस्त 2022 में पुलिस कमिश्नर को दी शिकायत में उसने बताया कि 25 अप्रैल 2022 में उसे सिद्धेश जैन का फोन आया था। जिसमें उसने बताया कि वो लोग ग्रुप ट्रेडिंग का कारोबार करते हैं।

पहले मुनाफा भेज के जीता भरोसा

उनकी कंपनी में निवेश करने पर उन्हें मोटा मुनाफा हो सकता है। उस मुनाफे में से वो लोग 30 फीसद लेंगे। जबकि 70 फीसद उन्हें दे दिया जाएगा। उसकी बातों में आकर अनुरीत ने पहले 10 और 15 हजार रुपये का निवेश किया। जिस पर आरोपितों ने दोनों की बार उसे उसका मुनाफा उसके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। उसके बाद आरोपितों ने उसे बड़ी इन्वेस्टमेंट करने की राय दी।

कई तारीखों में अलग-अलग अकाउंट में पैसे किये ट्रांसफर

उनकी बातों में आकर विभिन्न तारीखों में अनुरीत ने उनके बताएं अलग-अलग अकाउंट्स में 15,85,727 रुपये ट्रांसफर कर दिए। मगर उसके बाद मुनाफा देना तो दूर, आरोपितों के मोबाइल फोन भी बंद हो गए। मामले की जांच के बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर आरोपितों के पत्ते निकलवा कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिए।

Related posts

बड़ी कार्रवाई ! कानून्नगो के बाद SDM कार्यालय में तैनात क्लर्क भी गिरफ्तार

Rajnish

हाईकोर्ट ने घेरी ‘आप’ सरकार, नवजोत सिद्धू को लेकर खड़ा किया यह सवाल

Rajnish

सिर पर सेहरा सजा बहनों ने भाई को दी अंतिम विदाई

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!