चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में करीब एक महीने पहले खराब मौसम और तेज हवा चलने के बाद लेक क्लब में लगा टेंट हाउस उखड़ गया। इस हादसे में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रवीर रंजन, उनकी पत्नी और एक अन्य पुलिस अधिकारी घायल हो गए। घटना 12 फरवरी की है और अब पुलिस ने टेंट हाउस के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिल्क कॉलोनी धनास में रहने वाले टेंट के मालिक 48 साल के करम सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला अधिनियम) और 337 (जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।
करम सिंह की लापरवाही से उखड़ा टेंटः पुलिस
यह कार्रवाई सुखना लेक पुलिस चौकी के सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सालिक राम की शिकायत पर की गई है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि करम सिंह की लापरवाही की वजह से टेंट उखड़ गया था।