The Journalist Post
Fitness Food

मुंह से आने वाली बदबू देती है कई गंभीर बीमारियों का इशारा, अनदेखा करना हो सकता है जानलेवा…

The Journalist Post : मुंह से बदबू आने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार अनियमित खाना, धूम्रपान का सेवन और हाइजीन की कमी के कारण सांसों से बदबू आने लगती है। हालांकि सांसों से आने वाली बदबू कई गंभीर बीमारियों का भी संकेत होता है। अक्सर लोग सांसों की बदबू, दांत और मसूढ़ों की बीमारी से परेशान रहते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग डेंटिस्ट की मदद भी लेते हैं। बता दें कि इस समस्या को हैलिटोसिस के नाम से जाना जाता है। डॉक्टर्स का कहना है कि हर बदबू अलग-अलग बीमारियों के बारे में बताती है। जिससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस व्यक्ति को कौन सी बीमारी है। आजकल कई विज्ञापनों में भी एक लाइन कही जाती है- ‘सांसों में महक है तो कॉन्फिडेंस है’ यह लाइन आजकल के लाइफस्टाइल की सच्चाई है। सांसों में आने वाली बदबू न सिर्फ परेशानी देती है, बल्कि यह डिप्रेशन, अकेलेपन और मानसिक बीमारियों की भी बुलावा देती है। इसलिए इसको अनदेखा करना आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।

जानिए इसका कारण

साइंटिस्ट के अनुसार, सांसों की गंध से किडनी और लिवर भी फेल हो सकता है। इंडियन जर्नल ऑफ डेंटल साइंसेज़ द्वारा की की गई रिसर्च के मुताबिक भारत की आधे से ज्यादा आबादी सांसों की बदबू से जूझ रही है। बताया गया है कि 80 से 90 फीसदी लोगों की सांसों में बदबू का कारण मुंह को साफ न रखना है। वहीं 10 से 20 फीसदी लोगों में गंभीर बीमारियों के कारण बदबूभरी सांसे होती हैं। दिल्ली में प्रोस्थोडॉन्टिस्ट डॉ. रविंदर के मुताबिक मसूढ़ों की बीमरियां, लार की कमी, दांतों में फंसा खाना और दांत-जीभ को सही से साफ न करने के कारण लोगों की ओरल हेल्थ बिगड़ जाती है। वहीं मुंह में बैड बैक्टीरिया बढ़ने से सल्फर की मात्रा बढ़ती है तो यह तेज बदबू की वजह बन जाती है। लहसुन, प्याज और तेज गंध वाले मसाले पचने के बाद खून की नली के द्वारा हमारे फेफड़ों तक पहुंचते हैं। जिससे सांसों में गंध आने लगती है।

 

गंध के बारे में कैसे पता करें

कई बार दूसरों के सामने मुंह से आने वाली गंध शर्मिंदगी का कारण बनती है। इसके बारे में पता लगाने के लिए आप अपने फैमिली मेंबर यो क्लोज फ्रेंड से फूछ सकते हैं। वहीं अपनी कलाई को चाटकर या लंबी सांस लेकर छोड़ने के बाद इसे तुरंत सूंघे। इससे भी आपको पता चल जाएगा कि आपकी सांसों से बदबू आ रही है या नहीं।

बीमारियों की निशानी

लिवर और किडनी जैसे अंग हमारे शरीर से टॉक्सिक पदार्थों को फिल्टर करके बाहर निकालने का काम करते हैं। जब किसी बीमारी के चलते यह अंग सही से काम करना बंद कर देते हैं तो हमारे शरीर में टॉक्सिक तत्वों की मात्रा बढ़ने लगती है। जिसके कारण सांसों में बदबू आने लगती है। सांसों की गंध हर बीमारी में अलग-अलग होती है। इसको अनदेखा करने से लिवर, किडनी से लेकर ब्रेन तक में डैमेज की समस्या बढ़ जाती है।

फलों जैसी गंध 

कई बार डायबिटीज की बीमारी पर ध्यान न देने से डायबिटिक कीटोएसिडोसिस हो जाता है। यह ग्लूकोज कोशिकाओं के लिए ईंधन की तरह काम करता है। जब शरीर में इंसुलिन की मात्रा कम हो जाती है तो बॉडी में जमा फैट को लिवर एनर्जी के तौर पर इस्तेमाल करता है। इससे खून में एसिडिक बनना शुरू हो जाता है। जिससे केमिकल कीटोंस की गंध तेज होती है और कई बार यह जानलेवा भी साबित होती है। डाइटिंग, व्रत या फिर कई बार देर से खाना खाने की आदत होने पर भी कीटोंस की मात्रा बढ़ती है। जिससे सांसों में गंध पैदा हो जाती है।

कचरे जैसी बदबू

कई बार सांसों से कचरे जैसी तेज दुर्गंध आने लगती है। ऐसी स्थिति में गले या फेफड़े में इंफेक्शन, पस भरने आदि से मुंह से कचरे जैसी दुर्गंध आने लगती है। फेफड़ों तक हवा पहुंचाने वाली नलियों के डैमेज होने पर बैक्टीरिया हमारे सांसों तक पहुंच जाती हैं। वहीं श्वांस वाली नलियों में बलगम फंसा होने के कारण भी इस तरह की बदबू आने लगती है। किडनी, फेफड़े, खून की नलियों और ENT के संक्रमण से जुड़ी एक बीमारी को ग्रैनुलोमैटोसिस कहते हैं। इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं रहता। जिसके कारण ऐसी तेज बदबू आने लगती है।

नेल पॉलिश रिमूवर जैसी गंध

कई लोग डायटिंग के दौरान कम कार्ब्स वाला खाना खाते हैं। कार्बोहाइड्रेट्स का लेवल कम होने के कारण शरीर फैट एनर्जी में बदलने लगता है। इस दौरान शरीर में एसिटोन केमिकल बनता है, जो नेल पॉलिश रिमूवर की तरह महकता है।

खट्टी गंध वाली सांसें

हमारे खाने को पेट तक पहुंचाने का काम आहार नली करती है। एसिड रिफ्लेक्स यानी GERD की समस्या से पीड़ित लोगों में आहार नली ठीक से बंद नहीं होने के कारण पेट में आधा-अधूरा पचा खाना अक्सर मुंह और गले तक आने लगता है। जिसके कारण खट्टी गंध वाली सांसे आने लगती हैं।

सांसों में मल जैसी बदबू

खाना पचने के बाद जो खाने का हिस्सा बच जाता है वह हमारे शरीर से बड़ी आंत के जरिए बाहर निकलता है। लेकिन जब इसमें रुकावट पैदा होती है तो कब्ज की शिकायत होने लगती है। इस दौरान पेट फूलना, पेट में दर्द या मरोड़ उठना और उल्टी आदि की समस्या होती है।

सांसों से अमोनिया या यूरिन जैसी गंध

कई बार चोट या किसी दूसरी बीमारी के कारण किडनी डैमेज हो जाती है। जिसके कारण डैमेज किडनी हमारे शरीर से नाइट्रोजन और दूसरे केमिकल्स को बाहर नहीं निकाल पाती है। ऐसा होने पर सांसों से अमोनिया या यूरिन जैसी दुर्गंध आने लगती है। इस बीमारी को एज़ोटेमिया के नाम से भी जानते हैं।

सीलनभरी सांसें

कई बार आपने महसूस किया होगा कि सांसों से सीलनभरी गंध आने लगती है। जब सिरोसिस जैसी बीमारियों में लिवर जहरीले तत्वों को फिल्टर नहीं कर पाता है तो खून में सल्फर की मात्रा बढ़ने लगती है। इसे ब्रीद ऑफ डेड भी कहते हैं।

जली चीनी जैसी गंध

कई बार ल्यूसिन, आइसोल्यूसिन और वेलिन जैसे एमिनो एसिड्स को बॉडी पचाकर एनर्जी में कन्वर्ट नहीं कर पाती है। इस बीमारी को मेपल सिरप यूरिन डिजीज कहा जाता है। आपको बता दें कि यह बीमारी इतनी घातक होती है कि कई बार इससे पीड़ित व्यक्ति के दौरे या कोमा में जाने की संभावना बन जाती है। कई बार समय से इलाज न मिलने पर ब्रेन डैमेज की भी संभावना होती है।

सड़ी मछली जैसी बदबूदार सांसें

ट्राइमेथीलेमिन्यूरिया नामक बीमारी शरीर में ट्राइमेथिलमाइन को तोड़कर नहीं पचा पाती है। जिसके कारण सांसों से पसीने या फिर सड़ी हुई मछली की तरह बदबू आने लगती है।

उबली पत्तागोभी जैसी गंध

सांसों से गंध आने का कारण जेनेटिक डिसऑर्डर भी हो सकता है। हाइपरमेथाइनिनमिया बीमारी से पीड़ित लोगों की सांसों से उबले हुए पत्तागोभी की तरह बदबू आने लगती है।

जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर्स

प्रोस्थोडॉन्टिस्ट डॉ. रविंदर का कहना है कि यदि आपको कोई अन्य बीमारी नहीं है तो इसका एक ही इलाज है। जिन लोगों के मुंह से बदबू आती है उन्हें अपनी जीभ, मुंह, मसूढ़े और दांतों को साफ रखना चाहिए। माउथवॉश का इस्तेमाल करने से बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया की कम हो जाते है। हालांकि यह इसका स्थाई उपाय नहीं है। बहुत ज्यादा माउथवॉश के इस्तेमाल के भी अपने नुकसान होते हैं। इसलिए ज्यादा माउथवॉश का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

ऐसे करें इसका इलाज

एक कप एलोवेरा जूस में आधाकप पानी मिलाकर रोज इससे कुल्ला करना चाहिए। इसके अलावा आप आधे गिलास गुनगुने पानी में नमक डालकर भी कुल्ला कर सकते हैं। इससे भी आपको सांसों में आने वाली बदबू से राहत मिलेगी। आधा ग्लास गुनगुने पानी में बेकिंग सोडा मिलाकर आप सांसों की बदबू से बच सकते हैं।

Related posts

हफ्ते के इस दिन होता है Heart Attack का सबसे ज्यादा खतरा, रिसर्च में खुलासा

Rajnish

सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है खाना दोबारा गर्म करना, बनता है जहरीला केमिकल, खाना ऐसे रखें गर्म

Rajnish

ਵੱਡੀ ਖ਼ਬਰ: ਗੂਗਲ ਨੇ 136 ਐਪਸ ਕੀਤੇ ਬੈਨ, ਦੇਖੋ ਲਿਸਟ

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!