The Journalist Post
Business Fashion Featured Gadgets

बजट है कम? तो ऐसे खरीदें सस्ते में अच्छा AC, बिजली का बिल आएगा कम

अगर आपका बजट कम है और आप एक एसी खरीदने को लेकर कंफ्यूज है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। दरअसल हर एक बजट में अच्छे एसी मौजूद हैं। बशर्तें आपको कुछ खास बातों का ख्याल रखना होगा। अगर आप इन बातों का ख्याल रखते हैं, तो आप कम बजट में अच्छा एसी खरीद पाएंगे।

25 हजार रुपये से कम वाली एसी

अगर आपका बजट 25 हजार रुपये है, तो आपको 1 या 1.5 टन वाली विंडो या स्प्लिट एसी खरीदना चाहिए। इस बजट में अच्छी कूलिंग वाली एसी मार्केट में मौजूद हैं। और यह एसी एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर, डस्ट फिल्टर, कॉपर कंडेनसर आदि जैसी सुविधाओं के साथ आती हैं। इन्हें कम रखरखाव की जरूरत होती है। साथ ही यह एसी कम बिजली की खपत करती हैं।

25 से 35 हजार रुपये वाली एसी

अगर आपका बजट 25 से 35 हजार रुपये के बीच है, तो आपको ऐसी ऐसी खरीदनी चाहिए, जिसमें नेगेटिव आयन फिल्टर, टर्बो कूलिंग, ऑटो क्लाइमेट टेक्नोलॉजी, मल्टीपल स्लीप मोड्स, ऑटो लीकेज डिटेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हों।

35-45 हजार रुपये वाली एसी

अगर एसी खरीदने का बजट 35 से 45 हजार रुपये हैं, तो आपको एक्टिव एनर्जी कंट्रोल, डुअल इन्वर्टर, पावर चिल मोड, इकोनॉमी मोड जैसी सुविधाओं के साथ 1.5-टन या 2-टन इन्वर्टर एसी खरीदने पर विचार करना चाहिए।

45 हजार रुपये वाली एसी

इस बजट में अच्छी एसी आती हैं। जैसे वेरिएबल स्पीड कंप्रेसर वाली एसी, जो गर्मी भार, न्यूनतम-शोर संचालन, सटीक शीतलन, दोहरी रोटर इन्वर्टर टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती हैं।

विंडो एसी

ये खिड़की या दीवार पर लगे होते हैं। यह छोटे से कमरे के लिए फिट होते हैं। विंडो एसी आमतौर पर कम रखरखाव जरूरी होता है। यह एसी 1 टन, 1.5 टन या 2 टन साइज में आती हैं।

स्प्लिट एसी

स्प्लिट एसी दीवार पर लगे होते हैं और ज्यादातर बड़े कमरों में उपयोग किए जाते हैं क्योंकि उनकी कूलिंग क्षमता ज्यादा होती है। यह एसी 1 टन, 1.5 टन और 2 टन क्षमताओं के साथ आते हैं।

इन्वर्टर एसी

इन्वर्टर एसी पर 30-50% बिजली की बचत होती है. इन्वर्टर एसी में, कंप्रेसर को हर समय सक्रिय मोड पर रखा जाता है।

Related posts

50 रुपये से भी कम कीमत वाला डिमांड में, मिल सकता है 11% तक का रिटर्न

Rajnish

Whatsapp फोटो से कॉपी कर सकेंगे Text,एक नया फीचर आया सामने…..

Rajnish

Dharmashala IPL… आज से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू, 17 और 19 मई को किंग्स-रॉयल्स और दिल्ली के बीच मुकाबले

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!