The Journalist Post
Google India

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली लड़कियों की जमकर तारीफ की बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने… आइये जानें

The Journalist Post:- विश्व चैंपियन मुक्केबाज निकहत जरीन का बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के लिए प्यार किसी से छुपा नहीं है। वह पहले भाईजान यानी हमारे सल्लू मियां को काफी पसंद करती हैं। जहां पिछले साल निकहत जरीन का सलमान खान से मिलने का सपना पूरा हुआ था, वहीं एक बार फिर दोनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इस बार वजह दोनों का एक साथ डांस करता वायरल वीडियो नहीं बल्कि सलमान खान द्वारा की गई निकहत और विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक झटकने वाली खिलड़ियों की तारीफ है।

‘गोल्डन गर्ल्स’ को सल्लू मियां का सलाम

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने हाल ही में निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतू घनघास और स्वीटी बूरा को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। देश का मान और गौरव बढ़ाने वाली इन बेटियों ने चार स्वर्ण पदकों के साथ चैंपियनशिप समाप्त कर भारत का झंडा एक बार फिर ऊंचा कर दिखाया। ऐसे में सलमान खान ने ‘गोल्डन गर्ल्स’ को बधाई देने के लिए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर चारों की तस्वीर साझा कर एक नोट लिखा।

निखत समेत सभी पर है सलमान को गर्व

चारों चैंपियंस की एक तस्वीर साझा करते हुए सलमान खान ने लिखा, ‘जब आप मुझसे आखिरी बार मिले थे तो आपने मुझसे वादा किया था कि आप फिर से जीतेंगे और आपने वह कर दिखाया है। निखत पर बहुत गर्व है। महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतने पर आप सभी को बहुत-बहुत बधाई।’ यह नोट लिखने के साथ-साथ सलमान खान ने चारों खिलाड़ियों को पोस्ट में टैग भी किया है।

जब सलमान से मिलीं निखत

आपको बता दें, सलमान खान ने अपने पोस्ट में जिस मुलाकात का जिक्र किया है वह बीते साल नवंबर में हुई थी। उस दिन निकहत का सलमान खान से मिलने का सपना पूरा हुआ था। ऐसे में उन्होंने सल्लू मियां के साथ उनकी फिल्म ‘लव’ के गाने ‘साथिया तूने क्या किया’ पर उनके साथ डांस किया था और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके साथ ही अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान जल्द ही फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही है।

 

Related posts

सरकार का अगला बजट युवाओं और विद्यार्थियों पर केंद्रित होगा: CM गहलोत

Rajnish

‘…शादी कर लीजिए अब’, मंच से लालू यादव ने राहुल गांधी को दे डाली सलाह

Rajnish

गाजियाबाद के रामलीला मैदान में झूला टूटने से हुआ हादसा, दो बच्चों समेत चार लोग घायल

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!