The Journalist Post
Design Fashion Google Life Style World

Mother’s Day के खूबसूरत और अनोखे गिफ्ट आइडियाज….

The Journalist Post:- मां ऐसा शब्द है, जिसमें भावुकता और ममता दोनों छुपी हैं। इस शब्द को बोलने भर से ही दिल को सुकून मिलता है। वहीं, मां की हर दुआ में बच्चों की तरक्की और सलामती होती है। इसलिए, कहा जाता है कि दुनिया में मां का महत्व न तो कम हो सकता है और न ही उनके जैसा दुनिया में कोई दूसरा हो सकता है। मां के प्रेम और ममता का मूल्य अपना पूरा जीवन देकर भी नहीं चुकाया जा सकता। फिर भी अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए मदर्स डे से बेहतर और क्या हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका से हुई और धीरे-धीरे यह प्रचलन विश्वभर में फैल गया। आधुनिकता के दौर में इस दिन को खास बनाने और मां को थैंक-यू कहने के कई तरीके हैं, जिनके बारे में हम इस लेख में बता रहे हैं। साथ ही हम आपके लिए कुछ यादगार मदर्स डे गिफ्ट आइडियाज भी लेकर आए हैं।

ज्वैलरी बॉक्स

मदर्स डे के दिन मां के प्रति अपने प्यार का इजहार करने और उन्हें एक बहतरीन तोहफा देने की सोच रहे हैं, तो हाथों से बना लकड़ी का बना ज्वैलरी बॉक्स बेहतर विकल्प हो सकता है। शानदार डिजाइन वाला यह बॉक्स आपकी मां को जरूर पसंद आएगा।

कस्टमाइज्ड 3 डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस

अगर आप मदर्स डे गिफ्ट कुछ अलग और हटकर देना चाहते हैं, तो कस्टमाइज्ड 3 डी हार्ट क्रिस्टल शोपीस पर भी एक नजर जरूर डालें। यह दिखने में खूबसूरत होने के साथ-साथ काफी थॉटफूल भी है। इसमें आप अपनी मम्मी की तस्वरी या पूरे परिवार की एक सुंदर-सी फोटो लगाकर मां को भेंट कर सकते हैं।

गोल्डन रोज

मम्मी के लिए गिफ्ट लेने की सोच रहे हैं, तो एक बार गोल्डन रोज पर भी नजर डाल सकते हैं। मां ही है जिनकी वजह से हमारे जीवन में सुनहेरी चमक रहती है। इस चमक को बरकरार रखने के लिए मां को इस मदर्स डे अगर गोल्डन रोज दिया जाए, तो बात ही क्या है। जी हां, गोल्ड प्लेटेड रोज और इसके साथ एक ग्रीटिंग कार्ड देकर आप मदर्स डे को स्पेशल बना सकते हैं।

मोर्स कोड नेकलेस

मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी को उपहार स्वरूप मोर्स कोड नेकलेस भी गिफ्ट कर सकते हैं। यह दिखने में शानदार और वजन में काफी हल्का होता है। इसे खासतौर पर हाथों से बनाया जाता है। लाइट ज्वैलरी पसंद करने वाले लोगों के लिए यह एक बेहतरीन उपहार हो सकता है।

स्मार्ट वॉच

मदर्स डे के दिन उपहार में आप अपनी मां को स्मार्ट वॉच भी दे सकते हैं। यह वॉच मां की हृदय की गति, प्रतिदिन चले हुए कदमों व बर्न कैलोरी पर नजर रखेगा। इसमें इन सभी की जानकारी के साथ ही कॉल व मैसेज के नोटिफिकेशन भी आएंगे। एक स्वस्थ जीवनशैली के लिए यह गिफ्ट मां को दिया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के ऐसे फिटनेस ट्रेकर आपको आसानी से मिल जाएंगे।

बेकिंग किट

अगर आपकी मॉम को बेकिंग का बहुत शौक है, तो आप उन्हें ये किट गिफ्ट कर सकते हैं। इस किट में 42 तरह के बेकिंग टूल मौजूद हैं

स्मार्ट स्पीकर

अपनी स्मार्ट मॉम को आप स्मार्ट चीजें उपहार में दे सकते हैं। अगर आपकी मॉम गाने सुनने की शौकिन हैं या फिर फिट रहने के लिए म्यूजिक लगाकर रोज डांस करती हैं, तो यह गिफ्ट उनके लिए एकदम सटीक है। स्मार्ट म्यूजिकल बॉक्स में अलॉर्म सेट करने के साथ ही कॉल करने की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा, इसमें एक हजार स्पेशियलिटी हैं, जो आपकी मां के जीवन को आसान बना सकती हैं।

स्पोर्ट्स शूज

इस मदर्स-डे मॉम को फिट रहने के लिए स्पोर्ट्स शूज भी गिफ्ट कर सकते हैं। आरामदायक और बेहतरीन रनिंग शूज आपकी मॉम को जरूर पसंद आएंगे

लव शेप्ड नेकलेस

मॉम को आप लव शेप्ड यानी हार्ट के आकार का एक नेकलेस भी दे सकते हैं। खासकर, उस नेकलेस में अगर मॉम या मां लिखा हो, तो और भी बेहतर होगा। इससे आप मां के प्रति अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। मॉम लिखा हुआ हार्ट शेप्ड नेकलेस पहनने पर सुंदर और आकर्षक लगता है।

कुशन

मां के प्रति अपने प्यार को जाहिर करने के लिए उन्हें वर्ल्ड बेस्ट मॉम लिखा हुआ कुशन या फिर कुशन कवर भी गिफ्ट कर सकते हैं। आप मदर्स डे पर मां के कमरे में इसे अच्छे से सजाकर रख दें।

पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन

मदर्स डे के परफेक्ट गिफ्ट में पर्सनलाइज्ड कैंडल शैडो क्यूब कैन भी शामिल है। जैसे कि नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह शैडो से संबंधित है। जी हां, इसे जलाने पर लव यू की शैडो नजर आती है। इसे आप कस्टमाइज करके लव यू मॉम, यू आर बेस्ट मॉम, लवेबल मॉम जो भी आपके मन में हो, वो लिखवा सकते हैं। इसे मॉम के रूम में टेबल पर रख सकते हैं, यह देखने में भी काफी खूबसूरत लगता है।

शोल्डर, बैक और फुट मसाजर

मां को दिनभर व्यस्त और थका हुआ देखकर आपको जरूर बुरा लगता होगा। कई बार आपने सोचा भी होगा कि अब से रोज मम्मी की मदद करेंगे, लेकिन कर नहीं पाते होंगे। अगर ऐसा है, तो आप इस मदर्स डे पर एक गिफ्ट से मां की सारी थकान दूर कर सकते हैं। आप मदर्स डे गिफ्ट के तौर पर उन्हें मसाजर दे सकते हैं। एक ऐसा मसाजर जो आपकी मॉम के शोल्डर, बैक और फुट की मसाज करके उन्हें रिलेक्स महसूस करा सके। यह थोड़ा महंगा जरूर है, लेकिन मां से बढ़कर कुछ नहीं है।

स्टेनलेस लव यू मग

मां द्वारा रोज कॉफी या चाय पीने के इस्तेमाल किया जाने वाला मग अगर आपके द्वारा गिफ्ट किया गया हो, तो निश्चित रूप से उन्हें बहुत अच्छा लगेगा। आप एक स्टेनलेस मग, जिस पर लव यू लिखा हो, वो उन्हें भेंट कर सकते हैं। स्टील होने की वजह से यह काफी क्लासी भी लगेगा।

स्पा गिफ्ट बास्केट

मॉम को आप स्पा बास्केट भी मदर्स डे पर गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं। ध्यान रहे कि गिफ्ट बास्केट में शावर जेल से लेकर अन्य स्पा संबंधी सभी जरूरी चीजें उपलब्ध हों।

मैसेज बॉक्स

मदर्स डे गिफ्ट के रूप में आप मैसेज बॉक्स भी मां को दे सकते हैं। यह काफी प्यारा-सा बॉक्स होता है, जिसमें मां के लिए कोट्स और मैसेज लिखे होते हैं। यह सुनने में जितना अच्छा लग रहा है, दिखने में भी उतना ही प्यारा और अलग लगता है।

Related posts

हमीरपुर में बनेगा हेलिपोर्ट, जसरोट में देखी गई है जमीन, सीएस ने किया एलान

Rajnish

मंदिर में प्रवेश से पहले क्यों बजाई जाती है घंटी? वैज्ञानिक कारण जानकर हो जाएंगे हैरान

Rajnish

महिलाओं के नारियल न फोड़ने के पीछे का कारण जानिये…..

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!