The Journalist Post
India International Jalandhar Politics Punjab Travel World

Attack in poonch…पाकिस्तान के नए आतंकी संगठन PFI ने करवाया सेना के वाहन पर हमला, शहीदों में पांच में से चार पंजाब के

पंजाब के चार जवानों ने सरहद की रक्षा के लिए दिया अपना बलिदान, मोगा के शहीद जवान के पिता भी कारगिल में हुए थे शहीद

The Journalist Post Jalandhar

21 april 2023

पुंछ से 90 किलोमीटर दूर राजाैरी के पास हुए आतंकी हमले में शहीद पांच जवानों में से चार पंजाब से संबंधित हैं। एक जवान मोगा, एक गुरदासपुर, एक तलवंडी साबो का है। पंजाब के जवानों ने एक बार फिर शहादत का जाम पीकर सरहद की रक्षा की है। आतंकी हमला पाकिस्तान के नए बने आतंकी संगठन पीएफआई की तरफ से किया गया है। संगठन कश्मीर की शांति को भंग करना चाहता था। कश्मीर की तरक्की को लेकर जी-20 में हुए समझाैतों से भी वह खिन्न था। बता दें कि बीते दिन कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में सेना के वाहन को आग लग गई। हमले में 5 जवान शहीद हो गए। शहीदों में से 4 पंजाब के रहने वाले हैं। एक जवान मोगा, एक जिला गुरदासपुर का है। वहीं घटना की जांच एनआईए ने शुरू कर दी है। सुबह ही एनआईए के अधिकारी ड्रोन और स्निफर डॉग लेकर पहुंचे और जांच शुरू की।

 

पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है घटनास्थल

सुरक्षा बलों ने ड्रोन और कुत्तों की मदद से डॉग से सर्च शुरू की है। वीरवार को राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट के 5 जवान शहीद हो गए थे। हमला दोपहर 3 बजे राजौरी सेक्टर में तब हुआ, जब सेना के तीन वाहन जवानों को लेकर राजौरी-पुंछ नेशनल हाइवे पर भीमबेर गली से पुंछ की तरफ जा रहे थे। तेज बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाकर आतंकियों ने घात लगाकर एक वाहन को घेरा। इसके बाद ग्रेनेड फेंके और करीब 50 राउंड फायर किए।

 जानें पीएएफएफ कौन है…

पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट पाकिस्तान के संगठन जेश-ए-मोहम्मद से संबंधित है। धारा 370 हटाने के बाद से ही PAFF का नाम सामने आने लगा था। यह संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित है, जो आतंकी संगठन अल-कायदा का वफादार माना जाता है।

 

यह जवान हुए शहीद


लांस नायक देबाशीष बसवाल

लांस नायक कुलवंत सिंह

सिपाही हरकिशन सिंह

सिपाही सेवक सिंह

हवलदार मनदीप सिंह

लांस नायक देबाशीष बसवाल (ओडिशा)

 

370 हटने के बाद कश्मीर में पर्यटन बहाल होने से नाखुश था संगठन
जिस आतंकी संगठन ने सेना के वाहन को निशाना बनाया वह जी-20 में हुए पर्यटन समझौते सहित 370 आर्टिकल हटने के बाद कश्मीर में पर्यटन बहाल होने से नाखुश था। डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल (रिटायर्ड) पीके सहगल ने इस हमले की वजह सतर्कता की कमी बताई। उन्होंने कहा, ‘ये स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर है कि जब खराब मौसम होता है, बारिश हो, फॉग हो उस समय इस तरह के हमले हो सकते हैं।

 

डेढ़ साल की बच्ची , तीन साल का बेटा है लांसनायक कुलवंत का, पिता ने पिया था शहादत का जाम

लांस नायक कुलवंत सिंह के पिता ने भी कारगिल के दौरान शहादत का जाम पिया था। अब वह खुद शहीद हो गए। उनका अभी तीन साल का बेटा और डेढ़ महीने की बेटी है। शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर में मातम छा गया। पत्नी संदीप कौर का बुरा हाल है। कुलवंत सिंह एक महीना पहले ही छुट्‌टी काटकर वापस लौटे थे।

 

बठिंडा का जवान भी शहीद… बाघा गांव के हैं सेवक सिंह, मां-बाप के इकलौते थे

राष्ट्रीय राइफ़ल्स यूनिट का सदस्य सेवक सिंह 2018 में सेना में भर्ती हुआ था और अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था। पिता गुरचरण सिंह ने बताया कि सेवक 20 दिन पहले ही छुट्‌टी खत्म करके ड्यूटी पर गया था।

 

 

 

मोगा :कुलवंत अभी छुट्टी काटकर गया था,  डेढ़ माह की बेटी, 3 साल का बेटा

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे सेना के ट्रक पर आतंकियों ने हमला किया। इसके बाद ट्रक में आग लग गई, जिसमें जलकर 5 जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में पंजाब के मोगा जिले के गांव चड़िक निवासी लांस नायक कुलवंत सिंह भी शामिल है।

शहीद कुलवंत के गांव में मातम, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
कुलवंत सिंह के शहीद होने की सूचना जैसे ही उसके घर पहुंची तो घर में मातम छा गया। पत्नी संदीप कौर का बुरा हाल है। शहीद की डेढ़ साल की बेटी और 3 महीने का बेटा है। शहीद के पिता बलदेव सिंह कारगिल युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे। शहीद कुलवंत सिंह एक महीना पहले ही छुट्‌टी से लौटा काटकर वापस गया था।

Related posts

जालंधर लोकसभा उपचुनाव: पूर्व MLA सुशील रिंकू को लेकर छिड़ी बड़ी चर्चा

Rajnish

सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी के खिलाफ आप कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Rajnish

कुश्ती स्टार विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, समर्थकों को देख हुईं भावुक

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!