The Journalist Post : जालंधर में हर तरफ अवैध निर्माण जोरों पर है। इसका मुख्य कारण निगम अफसरों की लापरवाही है। इसमें एक अहम बात ये सामने आ रही है कि निगम अधिकारी पक्षपात करते हुए पिक एंड चूज़ की नीति पर चल रहे हैं। इसी का उदाहरण है नंगलशामा में बन रही अवैध इमारत। इस इमारत पर विशेष तौर पर होम्यौपैथी क्लीनिक का बोर्ड भी लगा रखा है ताकि लोगों को लगे कि यह पुरानी इमारत है और अब इसकी रेनोवेशन की जा रही है। जबकि सच यह है कि यह पूरी अवैध इमारत अभी तैयार की गई है और निगम अधिकारी इस पर मौन हैं। दरअसल, निगम अधिकारियों ने हाल ही में नंगलशामा में ही कुछ अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है, लेकिन इस इमारत को क्यों छोड़ दिया, ये समझ से परे है। इस संबंध में जेबें गर्म होने की खबरें भी चर्चा में रहीं। खैर, अब देखना ये है कि निगम अधिकारी ऐसी इमारतों पर कार्रवाई कब शुरू करेंगे और सरकार को करोड़ों का राजस्व नुकसान होने से बचाएंगे।