The Journalist Post : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। RSS के एक कार्यकर्ता ने संगठन को ’21वीं सदी का कौरव’ बताने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ हरिद्वार की एक अदालत में मानहानि का मामला दायर किया है। RSS के कार्यकर्ता के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने RSS के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत अदालत में केस दायर किया है। राहुल गांधी ने इस साल 9 जनवरी को हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा था कि ’21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं और शाखा चलाते हैं।
भदौरिया के वकील ने कहा कि राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना ’21वीं सदी के कौरवों’ से की है, यह उनका अशोभनीय भाषण है, जो उनकी मानसिकता को पेश करता है। आरएसएस एक ऐसा संगठन है, जो देश में किसी भी आपदा के समय मदद के लिए आगे आया है। इस शिकायत में आगे कहा गया कि ‘राहुल गांधी ने कहा है कि यह देश तपस्वियों का है, पुजारियों का नहीं. यह कहकर उन्होंने सनातनियों को तपस्वियों और पुजारियों में विभाजित कर दिया। जिसके कारण देश के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची।’ इस शिकायत याचिका में राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग की गई है।