The Journalist Post…रविवार सुबह मोगा के गांव रोडेके के एक गुरुद्वारा से वारिस पंजाब के मुखिया, खालिस्तान समर्थक और भगाैड़े अमृतपाल को पंजाब पुलिस ने सुबह गिरफ्तार कर असाम की डिब्रूगढ़ जेल के लिए भेज दिया है। अब अमृतपाल को लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। हिमाचल में पहुंचे केंद्रीय सूचना मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आखिर कितने दिन और भागता। कानून के हाथ लंबे होते हैं। पुलिस पहले पकड़ लेती तो और अच्छा होता। ठाकुर ने कहा कि भगोड़ा आखिर कितने दिन तक भागेगा। कानून के हाथ लंबे होते हैं। दहशत और भय फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए। भगोड़े अमृतपाल को पकड़ने में पंजाब को लंबा समय लग गया। अगर थोड़ा जल्दी पकड़ लेते तो अच्छा होता। मंत्री अनुराग ठाकुर रविवार को ऊना जिला के मैड़ी जाने से पहले प्रागपुर में रुके को वर्करों से मिले।
राहुल गांधी भी माफी मांगकर बढ़ सकते हैं आगे
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछड़े समाज से माफी न मांगें तो भाजपा का क्या कसूर है। गांधी परिवार अलग कानून चाहता है, ताकि उनके ऊपर कोई भी कार्रवाई न हो। राहुल गांधी के पास अभी भी समय है। वे माफी मांगें और आगे बढ़ें। बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर दिए बयान के चलते राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता खोनी पड़ी थी। ठाकुर ने भाजपा सरकार के कामों की तारीफ की।