The Journalist Post : आशंका जताई जा रही है कि अमृतपाल अब नेपाल भाग चुका है। एनर्जी ड्रिंक पीते उसकी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। मगर इस बीच उसकी एक और नई फोटो ने सनसनी मचा दी है। दरअसल, जब पंजाब पुलिस के जवान अमृतपाल सिंह की तलाश में जालंधर में महितपुर व आसपास के इलाकों का चप्पा-चप्पा छान रहे थे तब पपलप्रीत व अमृतपाल सिंह दोनों जुगाड़ रेहड़े पर बाइक रखकर पंक्चर बनवाने एक दुकान पर पहुंचे थे। वहां पपलप्रीत ने अपना मोबाइल रेहड़े वाले को देकर कहा था कि जरा उनका एक फोटो क्लिक कर दो। रेहड़े वाले ने दोनों का फोटो खींचने के बाद मोबाइल पपलप्रीत को वापस कर दिया था। अब पपलप्रीत ने यह फोटो वायरल कर दिया है। यह फोटो पपलप्रीत ने किसको भेजा और यह कैसे वायरल हुआ? इसकी जांच की जा रही है।
हलवारा: अमृतपाल के 19 समर्थक और रिहा
पंजाब पुलिस ने 19 मार्च को लुधियाना-बठिंडा राजमार्ग ठप करने वाले अमृतपाल के 21 समर्थकों में से 19 को रिहा कर दिया गया है। विरोध प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले गुरुद्वारा दमदमी टकसाल बोपाराय कलां के मुख्य प्रबंधक संत बाबा जरनैल सिंह उर्फ हरजीत सिंह और बचित्तर सिंह को कोई राहत नहीं मिली है। उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा। रिहा किए गए लोगों ने शांति बनाए रखने का भरोसा दिया है और गणमान्य लोगों ने भी इस बात की गारंटी ली है। पुलिस ने अमृतपाल के 353 समर्थक गिरफ्तार किए थे। इनमें से 216 समर्थक रिहा किए जा चुके हैं।