हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और जननायक जनता पार्टी (JJP) में बढ़ी खटपट को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन जारी है और आगे भी जारी रहेगा। सरकार गठबंधन की चल रही है। हम सरकार चला रहे हैं। संगठन की चर्चा उनकी ओर से की जा रही है। आगे के लिए संगठन क्या सोचता है, ये वो खुद तय करेगा। हम जेजेपी के साथ गठबंधन में अच्छी तरह से सरकार चला रहें हैं।
आपको बता दें कि बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देब और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जुबानी जंग में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन पर काले बादल मंडराने लगे। वहीं, बची कसर सूरजमुखी के MSP को लेकर किसानों के विरोध ने पूरी कर दी।
हुआ कुछ यूं था कि बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने उचाना सीट से प्रेमलता अगली विधायक के रूप में पेश किया। वहीं, इसी सीट से जजपा से विधायक डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को यह बात रास नहीं आई। सीट को लेकर दोनों में जबरदस्त जुबानी बहस चली। ऐसे में गठबंधन पर खटास बढते देखते हुए सीएम खट्टर ने विराम लगाया।