The Journalist Post
Fashion Google

बैक-टू-बैक फिल्मों के फ्लॉप होने से डरे अक्षय कुमार! ‘OMG 2’ को लेकर आई बड़ी अपडेट

द जर्नलिस्ट पोस्टः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस साल की शुरुआत भी फीकी रही बीते साल की तरह ही इस साल रिलीज हुई अक्षय कुमार की पहली फिल्म ‘सेल्फी’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पहली बार इमरान हाशमी की जोड़ी नजर आई थी। फिल्म के लिए अक्षय कुमार ने शहर-शहर जाकर खूब प्रमोशन भी किया था, जिसका इसकी कमाई पर कोई असर नहीं पड़ा। लगातार फिल्मों के फ्लॉप होने से अब अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों के मेकर्स भी परेशान हैं। इस बीच अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’ (OMG 2) को लेकर बड़ी अपडेट आ रही है।

ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म ‘ओह माई गॉड 2’

फिल्म ‘ओह माई गॉड 2′ (OMG 2) को लेकर एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जाएगा। फिल्म एक्सपर्ट क्रिस्टोफर कनगराज ने अपने ट्वीट में लिखा, ”ओह माय गॉड 2′ जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होगी। ये फिल्म वूट/जियो सिनेमा पर रिलीज हो सकती है।’ इस ट्वीट के सामने आने के बाद से ट्विटर पर #OMG2 ट्रेंड हो रहा है और इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की मांग कर रहे हैं। इस फिल्म की रिलीज को लेकर अब तक अक्षय कुमार या फिल्म के मेकर्स के तरफ से कोई अपडेट नहीं आई है।

अक्षय कुमार के पास हैं कई बड़े प्रोजेक्ट्स

अब देखना होगा फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा या फिर ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘ओह माई गॉड’ के सीक्वल ‘ओ माई गॉड 2’ (OMG 2) को अमित राय ने लिखा और डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी भारतीय एजुकेशन सिस्टम के इर्द-गिर्द है, जबकि पहली फिल्म की कहानी भगवान के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों और अंधविश्वास पर आधारित थी। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में अक्षय के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं।

Related posts

वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाली लड़कियों की जमकर तारीफ की बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने… आइये जानें

Rajnish

पंजाब में नहीं थम रहा नजायज कॉलोनियों का काम

Rajnish

आम आदमी को नई सुविधा, ख़रीददारी के साथ ले सकेंगे GST Returnऔर GST Bill, रिफंड भी मिल सकेगा….

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!