The Journalist Post
India Intertainment Politics

बैन हो सकती है आदिपुरुष, CM बोले- बजरंग बली से बुलवाई बजरंग दल की भाषा

फिल्म आदिपुरुष रिलीज के साथ विवादों का पिटारा भी साथ लेकर आई है। आरोप है कि फिल्म में मर्यादा पुरुषोत्तम राम के साथ और रामायण की मूल भावना के साथ मजाक किया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट में फिल्म के कुछ हिस्सों को हटाने की मांग करने वाली याचिका दाखिल की गई है। इस सबके बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में फिल्म को बैन करने के संकेत दिए हैं। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि आदिपुरुष के बजरंग बली से बजंरग दल की भाषा बुलवाई गई है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को आरोप लगाया कि फिल्म “आदिपुरुष” में भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि अगर लोग मांग करते हैं तो कांग्रेस सरकार राज्य में इसे बैन करने पर विचार कर सकती है। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म में डायलॉग आपत्तिजनक और अशोभनीय हैं।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य सरकार इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाएगी, बघेल ने कहा, “अगर लोग इस दिशा में मांग उठाएंगे तो सरकार इस बारे में (बैन) सोचेगी। हमारे सभी देवों की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। हमने भगवान राम और भगवान हनुमान के कोमल चेहरे को भक्ति में सराबोर देखा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से इस छवि को बदलने की कोशिश की जा रही है।”

Related posts

Anurag Thakur…अमृतपाल की गिरफ्तारी पर बोले- कितने दिन और भागता

Rajnish

Punjab: कनाडा में नेशनल कबड्डी एसोसिएशन के कर्ताधर्ता नीटू कंग पर फायरिंग, दो गोलियां लगी

Rajnish

‘सरकार पहलवान बृजभूषण के साथ’, कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाए सवाल

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!