नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 की कुश्ती स्पर्धा में भारतीय पहलवान ने अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। भारत के लिए 76 किलोग्राम वर्ग में रितिका हिस्सा लड़ रही हैं। उन्होंने हंगरी की बर्नाडेट नैगी को 12-2 को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। इस भारवर्ग में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान 21 साल की रीतिका ने शुरुआती मुकाबले को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से अपने नाम की। रीतिका पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी लेकिन उन्होंने दूसरे पीरियड में शानदार प्रदर्शन कर हंगरी की पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिए। अब उनका आगामी मुकाबला किर्गिस्तान की मेडेट काइजी एइपेरी से होगा।रितिका ने एक इंटरव्यू के दौरान वजन में बने रहने के लिए किए गए संघर्ष की कहानी भी बताई थी। उन्होंने कहा कि
पहले 72 किग्रा भार वर्ग में वजन बनाए रखने के लिए उन्हें संघर्ष करना बना। 2023 की दूसरी छमाही में उनका वजन 76 किग्रा हो गया था। मैं बस खाती थी, ट्रेनिंग लेती थी। खाती थी। ट्रेनिंग लेतती थी। बस इसे ही दोहराती थी। फिर मैंने प्रोटीन के लिए चिकन खाना शुरू करना पड़ा। मेरी मां ने चिकन को अलग अलग तरीके से पकाया। अब मैं सेमी-ग्रेवी चिकन खाना खाती हूं। मेरे परिवार में और कोई भी चिकन नहीं खाता।