कपूरथला। सुल्तानपुर लोधी मार्ग पर गांव भाणोलंगा के नजदीक सोमवार को बाद दोपहर आवारा कुत्ता को बचाने के चक्कर में स्विफ्ट कार असंतुलित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर डॉक्टर ने एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया।हादसे में घायल युवक को ज्यादा चोटें लगने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। वहीं, एक अन्य घायल महिला का इलाज सिविल अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मृतक महिला की पहचान संदीप कौर पत्नी जगतार सिंह के निवासी गांव सैदोवाल तथा घायलों की पहचान परमजीत कौर पत्नी प्रीतम सिंह निवासी गांव सैदोवाल निवासी के रूप में हुई है।
सिविल अस्पताल में उपचाराधीन घायल के स्वजनों ने बताया कि कार सवार लोहिया खास से रिश्तेदारों को मिलकर गांव सैदोवाल आ रहे थे। जब वह गांव भाणोलंगा के पास पहुंचे तो कार के आगे अवारा कुत्ता आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में कार असंतुलित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई जिससे हादसा हो गया। जिले में पिछले दो महीने में 32 सड़क हादसे हुए हैं जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके है। हादसों का सबसे बड़ा कारण टूटी सड़कें हैं। दूसरा बड़ा कारण तेज रफ्तार में वाहन चलाना तथा ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना है।