The Journalist Post
Punjab

कोचिंग सेंटर्स को लेकर एक्शन में सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर में राउ IAS कोचिंग सेंटर में हुई घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट एक्शन में है। कोर्ट ने मोदी सरकार और दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को नोटिस जारी कर कोचिंग सेंटरों में बच्चों की सेफ्टी के लिए गाइडलाइन बनाने को लेकर आदेश दिया है। कोर्ट ने बेंच ने कहा कि कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से उसमें डूबकर UPSC की तैयारी कर रहे 3 स्टूडेंट्स मारे गए। आप बच्चों के जिंदगी से खेल रहे हैं। कोचिंग सेंटर डेथ चैंबर बन गए हैं। इसलिए जरूरी है कि कोचिंग सेंटर्स में बच्चों की सेफ्टी के लिए गाइडलाइन बनाई जाए और सख्ती से उसका पालन सुनिश्चित कराया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को नोटिस जारी किया है, जिसमें पूछा गया है कि कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा के क्या नियम लागू किए गए हैं। कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से इस मामले में मदद करने को कहा है। बेंच ने टिप्पणी की कि अगर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानकों को पूरा नहीं करते हैं, तो उन्हें ऑनलाइन मोड में बदल देना चाहिए। दिल्ली हाईकोर्ट ने मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर हादसे के बाद आदेश दिया था कि जिन कोचिंग सेंटरों के पास फायर एनओसी (फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट) नहीं है, उन्हें बंद कर दिया जाए। इस आदेश को कोचिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने कोचिंग फेडरेशन की चुनौती पर सुनवाई करते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जानकारी के लिए बता दें 23 जुलाई को दिल्ली में भारी बारिश के दौरान ड्रेनेज सिस्टम के ब्लॉक होने के कारण सड़कों पर पानी जमा हो गया था। ओल्ड राजिंदर नगर में स्थित राउ IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में उस समय कई स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे थे। लेकिन, कोचिंग सेंटर के गेट टूटा हुआ था, जिससे सड़क पर जमा पानी सेंटर के अंदर भर गया और बेसमेंट में भी करीब 10 फीट पानी जमा हो गया। पानी भरने के कारण बेसमेंट का दरवाजा लॉक हो गया और स्टूडेंट्स बाहर नहीं निकल पाए। NDRF और स्थानीय लोगों ने मिलकर एक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और स्टूडेंट्स को बाहर निकालने की कोशिश की। लेकिन, सभी स्टूडेंट्स को बाहर निकालने से पहले ही 2 लड़कियां और 1 लड़का पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। उनकी लाशें बाद में निकाली गईं। इस हादसे ने पूरे देश में स्टूडेंट्स के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी।

Related posts

हिंदू नेता ने घर के बाहर की फायरिंग, जानें क्या है मामला

Rajnish

बृजभूषण शरण सिंह के मामले को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर बढ़ाई सुरक्षा जानें पूरा मामला

Rajnish

नन्हा फ़रिश्ता : अबाबत कौर 39 दिन की ज़िन्दगी में ही किशोर को नया जीवन देकर बनी प्रेऱणा,PM मोदी ने की माता-पिता के हौंसले की तारीफ़..

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!