The Journalist Post
Business

शेयर बाजार में कोहराम, निवेशकों के 4.46 लाख करोड़ रुपए डूबे

मुंबई: भारतीय बाजार में आई गिरावट के चलते निवेशकों के 4,46,003.70 करोड़ रुपए डूब गए हैं। 1 अगस्त को सेंसेक्स का मार्कीट कैप 4,61,62,949.83 करोड़ रुपए था जो आज बाजार बंद होने के बाद कम हो कर 4,57,16,946.13 लाख करोड़ रुपए रह गया है और इसमें अब 4,46,003.70 करोड़ रुपए की कमी हो गई है। भारतीय बाजार सुबह गिरावट के साथ खुले और सेंसेक्स खुलते ही 700 अंक लुढ़क गया जबकि निफ्टी में भी 221 अंक की गिरावट दर्ज की गई। दिन के कारोबारी सेशन के दौरान यह मंदी गहराती गई और अंत में सेंसेक्स करीब 885 अंक की गिरावट के साथ 80,981.95 अंक पर बंद हुआ जबकि निफ्टी में 293.20 एक की गिरावट आई और निफ्टी 24717.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबारी सेशन के दौरान निफ्टी के 50 में से 40 शेयरों और सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली और भारतीय बाजारों के सरे इंडेक्स गिरावट के साथ बंद हुए।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स क्रमशः 1.19 प्रतिशत और 0.58 प्रतिशत लुढ़ककर बंद हुआ। सबसे अधिक गिरावट रियल्टी शेयरों में देखने को मिली। निफ्टी रियल्टी 3.5 प्रतिशत से अधिक गिरा। वहीं ऑटो और मेटल शेयरों के इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। आईटी इंडेक्स में 2 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। बाजार की इस गिरावट के बीच भी एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 1.10 फीसदी की तेजी रही। इसके अलावा सन फार्मा (Sun Pharma), नेस्ले इंडिया (Nestle India), एशियन पेंट्स (Asian Paints) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी देखी गई और ये 0.60% से लेकर 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

Related posts

Global Market Updates: गहरी हुई बैंकिंग क्राइसिस, डाओ जोन्स 350 अंक फिसला; PacWest Bancorp 50% टूटा

Rajnish

इस मीडिया कंपनी के शेयर तेजी के संकेत, दिख रही भारी खरीदारी

Rajnish

पंजाब में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिलेगी रिहायत, ट्रांसपोर्ट मंत्री ने दिए निर्देश

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!