NCP Crisis : अजित पवार की बगावत के बाद शरद पवार भतीजे के खिलाफ हो गए हैं। सोमवार को जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजित पवार से सवाल किया गया कि अब NCP का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा तो उन्होंने कहा, ‘क्या आप भूल गए हैं कि शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।’ उधर, प्रफुल्ल पटेल ने मीडिया से कहा कि हम शरद पवार से हाथ जोड़कर निवेदन करते हैं कि वो हमें आशीर्वाद दें क्योंकि वो हमारे गुरु हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए जाने के बाद सुनील तटकरे ने कहा, ‘मुझे एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। मैं महाराष्ट्र में पार्टी को मजबूत करूंगा। मैंने पार्टी के सभी नेताओं को विश्वास में लिया है और सभी विधायकों और जिला परिषद नेताओं की एक मीटिंग बुलाई है।’
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि अजित पवार को एकमत से महाराष्ट्र विधानसभा में पार्टी का नेता चुन लिया गया है। हमारे इस फैसले के बारे में महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर को सूचित कर दिया गया है।
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा, ‘मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि हमारे 9 विधायकों पर कार्रवाई की गई है। इस संदर्भ में हमने जयंत पाटिल और जितेंद्र अव्हाड को अयोग्य घोषित करने के लिए महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को एक आवेदन भेजा है।’