Canada H-1B visa: कनाडा ने अमेरिका में रहने वाले 10 हजार एच-1बी वीजा धारकों को कनाडा में आकर काम करने की अनुमति देने के लिए नई ओपन वर्क-परमिट स्ट्रीम की घोषणा की है। इस फैसले से अमेरिका में रहने वाले हजारों भारतीय तकनीकी प्रोफेशनल्स को फायदा हो सकता है।
कनाडा सरकार की कोशिश अपने देश में टेक्नोलॉजी सेक्टर को विस्तार देने की है ताकि आगे जाकर वो टेक्नोलॉजी को लेकर वैश्विक नेता बन सके। वहीं, अमेरिका में पिछले एक साल से भारी संख्या में छंटनी की गई, जिसमें ट्विटर, फेसबुक और गूगल जैसी कंपनियां भी शामिल हैं और कनाडा इसका फायदा उठाना चाह रहा है।
एच-1बी वीजा, एक गैर-आप्रवासी वीजा है, जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी श्रमिकों को विशेष व्यवसायों में नियुक्त करने की अनुमति देता है और इस वीजा को हासिल करन के लिए सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की जरूरत होती है।
इसके अलावा, एच-1बी वीजा हासिल करने के बाद वीजाधारक के परिवार भी अमेरिका में रहकर या तो पढ़ाई कर सकते हैं, या फिर काम करने के लिए परमिट ले सकते हैं।