The Journalist Post
Fashion Fitness India International Life Style

International Yoga Day 2023 : गोमुख आसन का करें अभ्यास, कमर दर्द की समस्या से पाए निजात

International Yoga Day 2023: योगासन करने से शरीर स्वस्थ रहता है और काम करने की क्षमता बढ़ती है। गोमुख आसन से इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होता है। इस आसन में जांघें और दोनों हाथ एक छोर पर पतले व दूसरे छोर पर चौड़े होते हैं जिसके कारण वे गाय के मुख के समान दिखाई देते हैं। इस आसन को करने के लिए गाय के समान मुद्रा में बैठना होता है। इस योगासन को करना बेहद सरल है। कमर दर्द की समस्या को ठीक होती है।
अभ्सास सुबह कर सकते हैं। इसके लिए पेट खाली होना बेहद जरूरी है। योग विशेषज्ञों का कहना है कि इस योगासन के अभ्यास से बाजुओं की पेशियां और पीठ वाले हिस्से में मजबूती आती है। साथ ही रीढ़ की हड्डी सीधी रहती है। अस्थमा के मरीजों के लिए भी यह फायदेमंद है। इससे छाती वाले हिस्से में फैलाव आता है और नियमित अभ्यास से श्वसन संबंधी समस्याएं दूर होती है।
योग विशेषज्ञों का कहना है कि गोमुखासन महिलाओं के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। इसके अभ्यास से वजन को कम करने के लिए और शरीर को सुडौल बनाने के लिए यह आसन और बहुत ही फायदेमंद होता है। गोमुखासन कंधों और जांघों की मांसपेशियों को मजबूत करता है।
इससे लिवर और किडनी की समस्या में भी आराम मिलता है। डायबिटीज की बीमारी भी इससे कम हो सकती है। गोमुखासन से शरीर लचीला बनाए रखने और सुडौल बनाने में मदद मिलती है। यह पैर में ऐंठन को कम करता है और पैर की मांसपेशियों को मजबूत बनाता है।
गोमुखासन योग से कूल्हे के दर्द में काफी आराम मिलता है और कमर दर्द की समस्या भी ठीक हो सकती है। बवासीर और सर्वाइकल स्पन्डिलाइटिस जैसी समस्याओं में भी इसके अभ्यास से कंधे की जकड़न, गर्धन में दर्द और सिरदर्द की दिक्कते आ सकती है।
इस आसन को करने के लिए योग मैट पर सुखासन या क्रास पैर वाली मुद्रा में बैठ जाएं। इसके बाद बांए पैर को शरीर की तरफ खींचने का प्रयास करें। फिर दायं पैर को बांए पैर की जांघों के ऊपर रखें और उसे भी खींचकर शरीर के पास ले आएं। अब दाएं हाथ को कंधे के ऊपर करें और कोहनी के पास से मोड़कर पीठ के पीछे जितना अधिक हो सके ले जाएं।

Related posts

ट्रेन किराए में बुजुर्गों को फिर मिली रहत

Rajnish

एलडीआर क्लर्क परीक्षा में कथित धांधली के आरोप

Rajnish

विपणन सत्र 2023-24 के लिए खरीफ फसलों के लिए एमएसपी में वृद्धि को दी मंजूरी

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!