भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लौंगोवाल में संगरूर लोकसभा क्षेत्र (Sangrur Constituency) की रैली का आयोजन प्रदेश सचिव दामन बाजवा के नेतृत्व में किया। इसमें केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya), प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा (Ashwini Sharma) समेत भाजपा के दिग्गज नेता शामिल हुए। रैली में वक्ताओं के निशाने पर आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) रही।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने कहा कि पंजाब की आप सरकार ने विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र केंद्र सरकार की ओर से NRHM योजना के तहत रोकी गई ग्रांट के संदर्भ में बुलाया है। केंद्र सरकार की निंदा करने के उद्देश्य से यह सत्र बुलाया गया है। पंजाब सरकार ने केंद्र की ओर से वेलनेस योजना के तहत भेजी ग्रांट का दुरुपयोग करके मोहल्ला क्लीनिक के बोर्ड स्थापित कर दिए हैं। इसी कारण केंद्र सरकार ने ग्रांट रोकी है।