Kanwar Yatra 2023: भगवान शिव की पूजा के लिए श्रावण मास सबसे ज्यादा शुभ और फलदायी माना गया है। हिंदू मान्यता के अनुसार भगवान शिव को यह महीना बहुत ज्यादा प्रिय है। यही कारण है कि भोले के भक्त इस पूरे माह उनकी पूजा में मगन रहते हैं। वाराणसी के पंडित दीपक मालवीय के अनुसार महादेव की पूजा से जुड़ा श्रावण मास इस साल 4 जुलाई 2023 को प्रारंभ होगा और इसकी समाप्ति 31 अगस्त 2023 को होगी। इस साल शिव भक्त अपने आराध्य देवता की तकरीबन दो महीने पूजा कर सकेंगे।
उत्तराखंड ज्योतिष परिषद के अध्यक्ष पं. रमेश सेमवाल के अनुसार इस साल कावड़ यात्रा श्रावण मास के पहले दिन यानि 4 जुलाई 2023 से प्रारंभ होगी और 15 जुलाई 2023 तक चलेगी। पंडित सेमवाल के अनुसार इस साल 15 जुलाई 2023 को शिवरात्रि पड़ेगी और इसी दिन शिव भक्त शिवलिंग पर जल चढ़ाएंगे। शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए शुभ मुहूर्त रात्रि 08:32 बजे प्रारंभ होकर 16 जुलाई 2023 तक रहेगा। पंडित सेमवाल के अनुसार इस इस बार महादेव को जल चढ़ाने के लिए 2 दिन का मुहूर्त है। ऐसे में शिव भक्त दो दिन शिव को जल चढ़ाकर उनकी साधना-आराधना कर सकेंगे, वहीं चतुर्दशी तिथि 15 जुलाई को 8:32 से प्रारंभ होगी 16 जुलाई को 10:08 तक रहेगी। पंडित सेमवाल के अनुसार भले ही इस साल शिव भक्त दो दिन जल चढ़ा सकते हैं लेकिन इसका सबसे उत्तम मुहूर्त 15 जुलाई 2023 शिवरात्रि को 8:32 पर रहेगा।