The Journalist Post
International Punjab

‘वारिस पंजाब दे’ के हेंडलर व तिरंगा का अपमान करने वाले आतंकी खांडा की मौत

वारिस पंजाब दे (Waris Punjab De) प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) का हेंडलर और UK में भारतीय दूतावास पर तिरंगे का अपमान करने वाला आतंकी अवतार सिंह खांडा (Avtar Singh Khanda) लंदन के अस्पताल में मारा गया। उसे ब्लड कैंसर था और यह कैंसर की पहली स्टेज थी जिसके कारण उसके शरीर में जहर फैल गया था।
यूके में बीते कुछ समय से खालिस्तान की उठ रही आवाज आतंकी अवतार सिंह खांडा की ही देन है। कुछ समय में खांडा काफी अधिक एक्टिव हुआ। खांडा खास तौर पर खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) की लंदन इकाई का प्रमुख है और KLF के आतंकवादी कुलवंत सिंह खुखराना का बेटा है।
आतंकी खांडा ने बीते कुछ समय में खालिस्तान के लिए आवाज उठाने वाले प्रतिबंधित संगठनों को एक करने का भी प्रयास किया।
इतना ही नहीं, अमृतपाल सिंह को ट्रेंड करने व पंजाब भेजने के लिए खांडा ने सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू से भी हाथ मिलाया।
वारिस पंजाब दे प्रमुख अमृतपाल सिंह का हेंडलर अवतार सिंह खांडा ही था। जब पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के खिलाफ कार्रवाई शुरू की तो 37 दिन आतंकी खांडा ही उसे बचाता रहा। खांडा ने इसके लिए अपने स्लीपर सेल्स की मदद ली। विदेश में रहकर खालिस्तान मूवमेंट चलाने वाले अवतार सिंह खांडा ने भारतीय हाई कमीशन पर लगे तिरंगे का अपमान किया था।
वहीं बीते दिनों NIA की जांच में भी स्पष्ट हुआ था कि यह खांडा ही अमृतपाल सिंह का हैंडलर भी रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि अवतार सिंह खांडा टॉप खालिस्तानी आतंकी जगतार सिंह तारा और परमजीत सिंह पम्मा का बेहद करीबी है।
दरअसल, पम्मा खालिस्तान टाइगर फोर्स का एक्टिव सदस्य है और NIA की लिस्ट में वह मोस्ट वांटेड आतंकी है।
ये तस्वीर अवतार सिंह खांडा की है, जिसमें वह एक म्यूजियम में इंदिरा गांधी के स्टेच्यू का गला दबाते दिख रहा है।

Related posts

भारत-पाक सरहद पर हथियार तस्करी की कोशिश की नाकाम; 4 पिस्तौलें बरामद

Rajnish

PM Security Breach: पीएम की सुरक्षा में चूक के लिए जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

Rajnish

ड्राइवर ने Tesla कार को बिजली लाइन में सीधे तार फंसाकर लगाया चार्ज पर, गाड़ी हुई जल कर राख

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!