दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर एक विमान हादसे का शिकार होते-होते बच गया। 11 जून को इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिंग के समय जमीन से टकरा गया। इससे विमान का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।
इंडिगो विमान के इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। चालक दल ने विमान को कंट्रोल कर लिया था। वहीं, इस हादसे पर डीजीसीए ने अपना बयान जारी किया है। DGCA के अधिकारी ने आगे बताया कि दिल्ली में उतरते समय तक विमान सामान्य स्थिति में था। वहीं, रनवे 27 पर पहुंचने के दौरान चालक दल को कुछ हादसे का अंदेशा हुआ। जिसके बाद बताया गया कि विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया है।