Co-Win Data Leak: कोविड वैक्सीनेशन पोर्टल कोविन (CoWIN) से पर्सनल डेटा जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसी जानकारी लीक होने की खबरों को भारत सरकार ने खारिज कर दिया है। सरकार ने कहा है कि डेटा लीक नहीं हुआ है।
कथित कोविड वैक्सीनेशन डेटा लीक पर भारत सरकार ने कहा कि कोविन ऐप पूरी तरह सुरक्षित है। डेटा लीक की रिपोर्ट फैलाना किसी की शरारतपूर्ण हरकत है। हमने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से उस संबंध में एक रिपोर्ट मांगी है।
भारत सरकार ने कहा, ”साइबर सुरक्षा शाखा इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) से इस मुद्दे को देखने को कहा है। एक रिपोर्ट भी मांगी है।”
भारत सरकार की साइबर सुरक्षा शाखा इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने जांच शुरू की है। द प्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि स्वास्थ्य मंत्रालय के Co-Win ऐप के टेलीग्राम (मैसेजिंग ऐप) पर एक बॉट ने उल्लंघन किया है। हालांकि CERT-In इन मामलों की जांच कर रहा है।