Sehore Borewell Rescue Operation : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में हुए बोरवेल हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन आखिरकार गुरूवार को पूरा हो गया। सेना ने हुक के जरिये सृष्टि को 100 फीट से ज्यादा गहराई से बाहर निकाला। हालांकि उसके शरीर में किसी भी तरह की हलचल नहीं मिली। एंबुलेंस की मदद से सीधे उसे अस्पताल ले जाया गया पर वह ज़िंदा नहीं थी। दरअसल मंगलवार की दोपहर एक बजे खेत में खेलते वक्त 300 फीर गहरे बोरवेल में गिर गई थी जिसके बाद उसको बचाने लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
बोरवेल से सृष्टि को निकालने पहले टनल बनाकर निकालने की कोशिश हुई। शुरू में जो गड्ढा खोदा गया, उससे टनल बनाने का प्लान फेल हो गया था। फिर हुक से कोशिश की गई तो उसमें भी सफलता नहीं मिली। सेना की टीम ने भी यह प्रयास किया था।
बुधवार शाम दिल्ली से एक्सपर्ट के साथ इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट की टीम को बुलाया गया। सीहोर पहुंचते ही टीम ने सबसे पहले बोरवेल में सृष्टि की पोजीशन जानने थर्मल स्कैनिंग की। अलग-अलग ढंग से स्कैनिंग का डाटा कलेक्ट करने के बाद फिर हुक और पाइप की मदद से सृष्टि को बाहर निकाला गया।
हादसे वाले दिन मंगलवार की देर शाम रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। फिर बोरवेल के पैरलल गढ्ढा खोदने का काम शुरू हुआ। जिसमें कई तरह की अड़चने आई। खुदाई के दौरान पथरीली जमीन ने रेस्क्यू टीम को परेशान भी किया।