बठिंडा. सात जून को शहर में 10 जगहों पर सिलसिलेवार बम विस्फोट की धमकी के बीच बुधवार को जिला पुलिस अलर्ट मोड में रही। पुलिस ने जिन स्थानों में धमाके करने की चेतावनी दी थी, वहां भारी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात कर दिए। दरअसल छह जून को आपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के चलते पुलिस लगातार चौकसी पर थी। वहीं किसी तरह की अप्रीय घटना को रोकने के लिए फ्लैग मार्च के साथ नाकाबंदी कर वाहनों के साथ संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही थी तांकि अमन-शांति बनी रहे। बठिंडा में 7 जून को धमाके करने की धमकी भरे पत्र कुछ लोगों को मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कड़ी कर दी थी।
बुधवार को पूरा दिन रेलवे स्टेशन और बस स्टैंडों पर तलाशी अभियान चलाया गया, इस दौरान एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना भी मौजूद रहे। इसी बीच ट्रेनों और बसों में सफर करने वाले यात्रियों के सामान की बारीकी से जांच की गई और संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखी गई।