Stock Market crossed 63000 : बुधवार को सेंसेक्स ने 2023 का इतिहास रच दिया। सेंसेक्स 63000 के पार चला गया। बीएसई का सेंसेक्स 350 अंक चढ़कर 63000 के पार गया। निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली। एनएसई का निफ्टी 127 अंक बढ़कर 18726 के स्तर पर आ गया। दरअसल कल होने वाली आरबीआई मौद्रिक पॉलिसी की घोषणा के चलते बाजार में तेजी देखी गई। उम्मीद है कि गुरूवार को आरबीआई ब्याज दरों को नहीं बढाएगा। बाजार की इस तेजी में बीएसई का मार्केट कैप 2.46 लाख करोड़ से बढ़कर 2.89 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।
दिग्गज शेयरों के निवेशकों ने भी बाजार की तेजी में जमकर कमाई की है। बुधवार के कारोबार में नेस्ले, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स टॉप परफॉर्मर स्टॉक्स में 3 फीसदी तक की तेजी दर्ज की गई, वहीं पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एलएंडडी, एनटीपीसी और टीसीएस भी तेजी में रहे।
गिरावट वाले शेयरों की बात करें तो इनमें कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल रहे। कारोबार में बीएसई के 2293 शेयरों में तेजी दिखी जबकि 1270 शेयरों में गिरावट देखने को मिला।