Wrestlers Protest Update : बृजभूषण शरन के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों ने 15 जून तक आंदोलन स्थगित करने का फैसला किया है। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ बैठक के पश्चात पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि सरकार ने पुलिस की कार्रवाई 15 जून तक पूरी करने की बात कही है। प्रदर्शन में हिस्सा ले रहे महिला और पुरुष खिलाडियों की सुरक्षा की भी बात कही है। इसके अलावा 28 मई की रात को पहलवानों पर जितने भी मामले दर्ज़ हुए, सब वापस लेने की भी बात कही। अगर हमारी मांगों को 15 तारीख तक नहीं माना जाता है तो दोबारा से आंदोलन करेंगे।
उधर, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि पहलवानों के साथ संवेदनशील मु्द्दों पर सकरात्मक बातचीत हुई। लगभग 6 घंटे चली बैठक में पहलवानों ने जो मुद्दे उठाये उनमें मुख्य हैं – जो आरोप लगाए गए, उनकी जांच पूरी करके 15 जून तक चार्जशीट दायर की जाए। रेसलिंग फेडरेशन का चुनाव 30 जून तक करवाया जाए। फेडरेशन की आंतरिक शिकायत समिति बनाई जाए जिसकी अध्यक्षता कोई महिला करे। पहलवानों ने अनुरोध किया कि 3 कार्यकाल पूरा कर चुके बृजभूषण सिंह और उनके सहयोगियों को दोबारा नहीं चुना जाना चाहिए। साथ ही पहलवानों के खिलाफ दर्ज सभी एफआईआर वापस ली जाए।