The Journalist Post
Business India Life Style

घर में कैश रखने की लिमिट तय, इतने पैसे मिले तो जेल कि हवा खानी पड़ सकती है

नई दिल्ली – वैसे तो नोटबंदी के बाद से लोगों ने घर में ज्यादा कैश रखना बंद कर दिया है। लेकिन कुछ लोग अभी भी इमरजेंसी के लिए या बैंकों और एटीएम जाने के झंझट से बचने के लिए घर में कैश रखते हैं। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि घर में कैश रखना सही है या फिर यह कानून के दायरे में आता है। अगर आप भी घर में कैश रखते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि हम अपने घर में कितना कैश रख सकते हैं?
आपको बता दें कि घर में कैश रखने की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। इनकम टैक्स के नियमों के मुताबिक आप अपने घर में कितना भी कैश रख सकते हैं, लेकिन अगर वह जांच एजेंसी पकड़ में आती है तो आपको उसका सोर्स बताना होगा।
अगर आपने वह पैसा कानूनी तौर पर कमाया है और उसके पूरे दस्तावेज हैं या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया है तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन अगर आप सोर्स नहीं बता पा रहे हैं तो एजेंसी अपनी कार्रवाई खुद करेगी।

जानिए कब और कितना जुर्माना लगाया गया है ः –
अगर आप कैश का हिसाब नहीं देंगे तो आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। अगर आपके घर पर आयकर विभाग का छापा पड़ता है और बड़ी मात्रा में कैश बरामद होता है। साथ ही अगर आप उस कैश के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पाए तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है। आपके द्वारा वसूली नकदी की राशि पर उस राशि का 137% तक कर लगाया जा सकता है। इसका मतलब यह है कि आपके पास रखा कैश जरूर जाएगा और उसके ऊपर आपको 137% का भुगतान करना होगा।
इन बातों का भी ध्यान रखें ः –
आपको बता दें कि बैंक में एक बार में 50,000 रुपये से अधिक की निकासी या जमा करने पर आपको पैन कार्ड दिखाना होगा। खरीद के समय मामले में 2 लाख से अधिक का भुगतान नहीं किया जा सकता है। इसके लिए भी आपको पैन और आधार दिखाना होगा। अगर आप एक साल में अपने बैंक खाते में 20 लाख रुपये से ज्यादा नकद जमा करते हैं तो भी आपको बैंक में पैन और आधार दिखाना होगा।

Related posts

होलसेल दवा कारोबारियों पर सुबह पांच बजे आईटी की मारी रेड

Rajnish

यात्रियों से भरी बस को लगी आग, मचा हड़कंप… जानें कहां…

Rajnish

चंद्रयान-3 का इंतजार खत्म, ISRO इस दिन करेगा लॉन्च

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!