चंडीगढ़ : पूरे साल में सबसे अधिक गर्म नौतपा खत्म हो गया। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते इस बार नौतपा पंजाब को तपा नहीं सका और अब वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर भी पंजाब में कम होता दिख रहा है। बीते दिनों पंजाब के अधिकतर शहरों का तापमान 35 डिग्री के करीब दर्ज किया गया। आने वाले 7 दिनों में यह तापमान 45 डिग्री को पार कर जाएगा।
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में पंजाब में कहीं भी बारिश रिपोर्ट नहीं की गई है। अगले गुरुवार तक पंजाब में तापमान 40 डिग्री के पार हो जाएगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के दिल्ली की तरफ बढ़ जाने के बाद अब पंजाब में गर्मी बढ़ने लगी है।
इतना ही नहीं, अगले रविवार तक कई शहरों का तापमान 45 डिग्री से अधिक पहुंच जाएगा। एक सप्ताह में इतना अधिक बदलाव सेहत पर भी असर डाल सकता है। सेहत विभाग ने भी इस दौरान अपने आप को गर्मी व सीधी धूप से बचाने की हिदायत दी है।
फिलहाल शुक्रवार तक किसी भी तरह की हीट-वेव की वॉर्निंग मौसम विभाग ने जारी नहीं की है। बीते दिनों हुई बारिश के बाद अभी दिन व रात के तापमान में अधिक बढ़ोतरी देखने को नहीं मिली है।
पंजाब के अधिकतर शहरों का न्यूनतम तापमान जहां 25 से 28 डिग्री के आसपास है, वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री के करीब रहने का ही अनुमान है।