लुधियाना : शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की मौजूदगी में प्रसिद्ध राजनेता और पूर्व नौकरशाह दरबारा सिंह गुरु (Darbara Singh Guru) शुक्रवार को फिर से पार्टी में शामिल हो गए। शिअद के अध्यक्ष यहां मुल्लांपुर के पास दरबारा सिंह गुरु के निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्री गुरु ग्रंथ साहिब चौथी शताब्दी मेमोरियल ट्रस्ट के पूर्व सदस्य सचिव को पार्टी में फिर से शामिल किया।
पंजाब को बचाने का आह्वान करते हुए सुखबीर बादल ने कहा कि पिछले छह सालों में पंजाब दशकों पीछे चला गया है। स्थिति यह है कि हरियाणा में जीएसटी राजस्व पंजाब से चार गुना अधिक है। उन्होंने पंजाब में शांति व विकास के चक्र को वापस लाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की।
इस अवसर पर दरबारा सिंह गुरु ने अकाली दल में वापसी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा वह अकाली सिद्धांतों और विचारधारा के अनुसार पार्टी के लिए पूरी लगन से काम करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, सुरजीत सिंह रखड़ा, जगदीप सिंह चीमा व गुरप्रीत सिंह राजू खन्ना भी उपस्थित थे।