देशभर में मई और जून महीनों में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है। इन महीनों में आपकी कार को भी ज्यादा देखभाल की जरूरत पड़ती है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि गर्मी के कारण अगर आपकी कार ओवरहीट हो जाए तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आप और आपकी कार सुरक्षित रह सकें।
मेंटेन रखने के बाद भी हो सकती है हीट
कई बार लोग अपनी लापरवाही के कारण कार पर ध्यान नहीं देते, जिस कारण कार में परेशानी आ सकती हैं। वहीं कुछ लोग कार का अच्छे से ध्यान रखते हैं लेकिन फिर भी तेज गर्मी के कारण कई बार कार ओवरहीट हो जाती है। अगर आपके साथ भी सफर करते हुए ऐसी परेशानी आए तो फिर कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी हो जाता है।
साइड में करें पार्क
अगर आप मई-जून की तेज गर्मी में कार में सफर कर रहे हैं और अचानक आपकी कार ओवरहीट हो जाए तो फिर कोशिश करें कि कार को बीच सड़क पर खड़ा करने की जगह साइड में पार्क करें। साइड में पार्क करने से आप और आपकी कार के साथ ही दूसरे वाहन भी सुरक्षित रह पाएंगे।
कार स्टार्ट करने की कोशिश ना करें
अगर आपकी कार ओवरहीट हो गई तो फिर कार को साइड में पार्क करके कम से कम आधे से एक घंटा इंतजार करें और इंजन को ठंडा होने दें। इस दौरान कार को स्टार्ट करने की कोशिश ना करें। जल्दबाजी करने के कारण आपकी कार के इंजन के अंदरुनी पार्ट्स को नुकसान हो सकता है।
कूलेंट की करें जांच
कुछ समय तक कार को बंद करके खड़ा रखने से इंजन का तापमान कम हो जाता है। इसके बाद बोनट खोलकर कूलेंट को चेक करें। अगर रिजर्व कूलेंट के साथ ही रेडिएटर में कूलेंट की मात्रा कम हो गई हो तो उसमें कूलेंट भर दें। अगर कूलेंट ना हो तो पानी का उपयोग किया जा सकता है। साथ ही इस बात की भी जांच करें कि कहीं कार से कूलेंट लीक ना हो रहा हो। अगर ऐसा हो तो अपने पास पानी की मात्रा ज्यादा रखें, जिससे जरूरत पड़ने पर दोबारा से कूलेंट की जगह रेडिएटर में पानी डाला जा सके।
अगर आपकी कार ओवरहीट हो गई हो तो कुछ समय के लिए एसी का उपयोग नहीं करना सही होगा। इससे कार के इंजन पर ज्यादा असर होता है। वहीं ओवरहीट होने के बाद एसी का उपयोग करने से कार दोबारा से ओवरहीट हो सकती है, जिससे ज्यादा नुकसान हो सकता है।