पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा पंजाब की जनता से अहम अपील की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दिनों भू माफिया जोरों पर है। जगह-जगह अवैध कालोनियां काटी जा रही हैं। इन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि अगर आप भी रिहायशी प्लाट खरीदना चाहते हैं तो ये जरूर देखें कि कालोनी लीगल है। ऐसा नहीं होने पर प्लाट लेने वाले को बड़ी परेशानी झेलनी होगी। उन्हें बाद में न तो पानी का कनेक्शन मिलेगा और न ही सीवरेज। ऐसे में लोग अपने खून-पसीने की कमाई को सोच समझकर ही खर्च करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में रिहायशी प्लाट के लिए अलग रंग का स्टांप भी निकाला जा सकता है।
बता दें कि मान ने इससे पहले औद्योगिक इकाइयों के लिए हरे रंग का स्टांप पेपर जारी करने की भी बात कही थी। इस पर उद्योग लगाने संबंधी सभी तरह के अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) पहले से अटैच रहेंगे और उद्योगपतियों को अलग-अलग एनओसी के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। उद्योग लगाने के लिए सीएलयू समेत सभी एनओसी दो हफ्ते में प्रदान कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही, उद्योगपतियों की सुविधा के लिए कलर कोडेड स्टैंप पेपर लॉन्च करने वाला पंजाब, देश का पहला राज्य बन गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक क्रांतिकारी कदम है, जिसका उद्देश्य राज्य में उद्योग लगाने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। जो भी उद्योगपति पंजाब में अपनी औद्योगिक इकाई स्थापित करने का इच्छुक है, वह इनवेस्ट पंजाब पोर्टल या इनवेस्ट पंजाब के कार्यालय से उक्त कलर कोडेड स्टांप पेपर हासिल कर सकता है। उद्योगपतियों को अपनी यूनिट स्थापित करने के लिए केवल इस एक स्टांप पेपर को खरीद कर सीएलयू, वन, प्रदूषण, अग्नि और अन्य विभागों संबंधी मंजूरी लेने के लिए अलग से शुल्क नहीं देना होगा और ऐसे सभी शुल्क कलर कोडेड स्टांप पेपर के दाम में ही शामिल होंगे।