Sadak Ki Ladai Ka Khatarnak Video: लड़ाई झगड़े में लोग लाठी-डंडों का इस्तेमाल आम है। लेकिन कुछ लोग मामला गंभीर होने पर लोहे की रॉड से लेकर बंदूक आदि का भी इस्तेमाल करने से नहीं कतराते। लेकिन सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने सड़क की लड़ाई में हथियार के रूप में एक सांप का यूज किया। जी हां, इस वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति दूसरे पर अजगर से हमला कर रहा है। मानो… वह अजगर नहीं बल्कि कोई चाबूक या फिर डंडा हो। यह मामला टोरंटो का है। पुलिस ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें एक आदमी द्वारा सांप दिखाकर लोगों को धमकाने के बारे में फोन आया था, जिसके बाद मौके पर जाकर पता चला कि दो लोगों के बीच लड़ाई हो गई थी। उसमें से एक शख्स ने दूसरे पर हमला करने के लिए अजगर का इस्तेमाल किया।
क्या है पूरा मामला?
‘सीबीसी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह शॉकिंग घटना पिछले हफ्ते कनाडा के टोरंटो में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है। बताया गया कि बीच सड़क पर दो लोगों में किसी बात को लेकर मारपीट हो गई। इसी दौरान एक शख्स के हाथ में सांप था तो उसने दूसरे व्यक्ति पर सांप से हमला कर दिया। उसने मारते-मारते आदमी को जमीन पर गिरा दिया। वायरल क्लिप में शख्स सांप का इस्तेमाल चाबूक/डंडे की तरह करता नजर आ रहा है। हालांकि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांप से हमला करने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान 45 वर्षीय लॉरेनियो एविला के रूप में हुई है। उस पर हमला करने और जानवर के साथ दुर्व्यवहार (एनीमल एब्यूज) का केस दर्ज किया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।