The Journalist Post: पंजाब में लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं देर रात कस्बा खेमकरण में लुटेरों ने एचडीएफसी बैंक को लूटने की कोशिश की। इस दौरान लुटेरों ने बैंक के पीछे की दीवार तोड़कर शाखा में घुसने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस को जैसे ही घटना संबंधी सूचना मिली तो अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिसके कारण लुटेरों वारदात को अंजाम देने में नाकाम रहे। मामले की जानकारी देते हुए थाना खेमकरण के इंस्पेक्टर कंवलजीत राय ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि एचडीएफसी बैंक खेमकरण में कुछ अज्ञात लोगों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसी नापाक मंशा रखने वालों को खदेड़ने के लिए तत्काल कार्रवाई की गई।
उन्होंने पुलिस पार्टी के साथ पहुंची तो देखा कि बैंक के पिछले हिस्से की दीवार को चोरों द्वारा तोड़ा हुआ था ताकि वारदात को अंजाम दिया जा सके। परंतु मौके पर पहुंच कर पुलिस ने इसे नाकामयाब किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही उन्हें तलाश कर काबू किया जाएगा।